इस देश के सबसे गरीब राज्य ने खोया युवा नेता, मेयर बनने के 6 दिन बाद ही सिर कलम

मैक्सिको के चिलपेंसिंगो शहर के मेयर एलेजांद्रो आर्कोस की सत्ता संभालने के कुछ ही दिनों बाद हत्या कर दी गई। उनका शव कटी हुई गर्दन के साथ मिला है, जिससे ड्रग कार्टेल की क्रूरता का पता चलता है।

rohan salodkar | Published : Oct 7, 2024 12:12 PM IST / Updated: Oct 07 2024, 06:10 PM IST

गुएरेरो: सत्ता संभालने के एक हफ्ते से भी कम समय में नगर पालिका के मेयर की मैक्सिकन ड्रग कार्टेल ने हत्या कर दी। चिलपेंसिंगो के मेयर एलेजांद्रो आर्कोस का शव बरामद हुआ है। एलेजांद्रो आर्कोस ने छह दिन पहले ही मेयर पद संभाला था। गुएरेरो के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित चिलपेंसिंगो शहर में लगभग 280,000 लोग रहते हैं। 

सरकार के नए सचिव फ्रांसिस्को तापिया की गोली मारकर हत्या करने के तीन दिन बाद एलेजांद्रो आर्कोस की हत्या कर दी गई। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेयर का शव कटी हुई गर्दन के साथ मिला है। सोशल मीडिया पर एलेजांद्रो आर्कोस की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें उनका सिर कटा हुआ दिख रहा है। गवर्नर एवलिन सलगाडो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गुएरेरो के लोग मेयर की मौत से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि हमने एक युवा नेता को खो दिया है जो समाज की भलाई के लिए काम कर रहा था। पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है।

Latest Videos

एलेजांद्रो आर्कोस मेक्सिको की इंस्टीट्यूशनल रिवोल्यूशनरी पार्टी के सदस्य थे। पार्टी ने हत्या को कायरतापूर्ण कृत्य बताया है। हाल के दिनों में गुएरेरो राजनेताओं और पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक जगहों में से एक बन गया है। 2 जून को होने वाले चुनाव से पहले ही यहां छह उम्मीदवारों की हत्या की जा चुकी है। यह मेक्सिको का सबसे गरीब राज्य भी है। 

नशीले पदार्थों के उत्पादन और तस्करी के कारण यहां हिंसा आम बात है। पिछले साल ही यहां हत्या के 1890 मामले दर्ज किए गए थे। यह मेक्सिको के उन इलाकों में से एक है जहां अमेरिका ने अपने नागरिकों को जाने से पूरी तरह मना किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath