ईरान का क्वाड्स फोर्स प्रमुख रहस्यमय तरीके से लापता

बेरूत में इजरायल के हवाई हमले के बाद से ईरान के क्वाड्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल कानी लापता हैं। कानी हिजबुल्ला प्रमुख सैयद हसन नसरल्ला की मौत की खबर के बाद लेबनान गए थे। 2020 में कासिम सुलेमानी की मौत के बाद कानी ने कमान संभाली थी।

rohan salodkar | Published : Oct 7, 2024 11:31 AM IST / Updated: Oct 07 2024, 05:02 PM IST

तेहरान: ईरान क्वाड्स फोर्स के प्रमुख इस्माइल कानी लापता हैं। पिछले हफ्ते बेरूत में इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले के बाद से कानी लापता हैं। ईरानी रक्षा अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के हवाई हमले में हिजबुल्ला प्रमुख सैयद हसन नसरल्ला के मारे जाने की खबर के बाद कानी लेबनान गए थे। 

2020 में अमेरिका द्वारा बगदाद में किए गए ड्रोन हमले में कासिम सुलेमानी मारा गया था। इसके बाद कानी को रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स की विदेशी सैन्य खुफिया इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया था। कार्यभार संभालने के बाद, कानी ने मध्य पूर्व से अमेरिकी सेना को हटाने की कसम खाई थी। कानी ने कहा था कि वह सुलेमानी के नक्शेकदम पर चलेंगे और अमेरिका को इस क्षेत्र से बाहर निकाल देंगे। 

Latest Videos

67 वर्षीय कानी का जन्म उत्तरपूर्वी ईरान के मशहद में हुआ था। उन्होंने 1980 के दशक में ईरान-इराक युद्ध के दौरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के लिए लड़ाई लड़ी थी। सुलेमानी के विपरीत, कानी अपनी अधिकांश बैठकें और पड़ोसी देशों की यात्राएं निजी रखना पसंद करते थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra: दलित के किचन Rahul Gandhi ने पकाया खाना, क्या खाकर हो गए परेशान?
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर