'हमें इजरायल हमास युद्ध रोकने के लिए परमाणु बम का इस्तेमाल करना चाहिए', अमेरिकी सांसद ने दिए विवादित बयान, जानें पूरी बात

मिशिगन रिपब्लिकन के प्रतिनिधि टिम वालबर्ग ने इजरायल-हमास युद्ध को हल करने के तरीके के बारे में बात की। हालांकि, उनका तरीका बहुत खतरनाक था।

sourav kumar | Published : Mar 31, 2024 5:05 AM IST / Updated: Mar 31 2024, 10:45 AM IST

इजरायल-हमास युद्ध। मिशिगन रिपब्लिकन के प्रतिनिधि टिम वालबर्ग ने इजरायल-हमास युद्ध को हल करने के तरीके के बारे में बात की। हालांकि, उनका तरीका बहुत खतरनाक था। उन्होंने कहा कि इजरायल-हमास युद्ध को हल करने के लिए हमें परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने ये विवादित बयान  25 मार्च को मिशिगन के डंडी में टाउन हॉल में कहा। उन्होंने कहा कि हमें इस युद्ध को खत्म करने के लिए नागासाकी और हिरोशिमा जैसा काम करना चाहिए। हमें मानवीय सहायता में एक पैसा भी खर्च नहीं करना चाहिए।

पूर्व में पादरी रह चुके टिम वालबर्ग ने परमाणु बम गिराने वाले बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। इस बयान से जुड़े वीडियो को डेमकास्टएमआई नामक एक डेमोक्रेटिक कार्यकर्ता द्वारा एक्स पर पोस्ट किया गया है। इस पर मिशिगन प्रतिनिधि डैन किल्डी ने एक बयान में कहा कि कांग्रेसी वालबर्ग की टिप्पणियां भयावह और चौंकाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी लोगों के खिलाफ हो रहे नरसंहार को रोकने के लिए और मानवीय सहायता के खिलाफ बहस करना बेहद ही चौंकाने वाली स्थिति है। मैं इन अतिवादी और खतरनाक टिप्पणियों से अधिक असहमत नहीं हो सकता।

Latest Videos

 

 

दुनिया के इतिहास में परमाणु बम का इस्तेमाल

वालबर्ग के प्रवक्ता माइक रोर्के ने डेट्रॉइट न्यूज़ को बताया कि अपनी सामुदायिक सभा के दौरान टिम वालबर्ग ने स्पष्ट रूप से इजरायल द्वारा हमास के त्वरित उन्मूलन का समर्थन करने हेतु उदाहरण दे रहे थे। इसे युद्धग्रस्त क्षेत्र में शांति हासिल करने में मदद मिलेगी। वैसे आपको बता दें कि आज तक के इतिहास में किसी भी युद्ध में परमाणु बम का इस्तेमाल 2 बार किया गया है। इसका इस्तेमाल दूसरे विश्व युद्ध के दौरान साल 1945 को 6 और 9 अगस्त के दौरान जापान के हिरोशिमा और नागासाकी शहर में हुआ था। ये परमाणु बम अमेरिका ने ही गिराया था।

ये भी पढ़ें: हमास द्वारा अर्धनग्न युवती को गाड़ी में घुमाने वाले फोटो को मिला पत्रकारिता पुरस्कार, देखिए डिटेल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन