तेज रफ्तार से जा रही मिनी बस खाई में गिरी, कम से कम 19 लोगों की मौत, सरकार ने बताई हादसे की वजह...

देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। रेस्क्यू टीम जबतक पहुंचकर हादसा की वजह से बस में फंसे लोगों को निकालती तबतक मौत ने तांडव करना शुरू कर दिया। इस एक्सीडेंट में आधा दर्जन लोग घायल भी हैं।

Mini Bus accident in Egypt: मिस्र में शनिवा को एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कम से कम 19 लोगों के मरने की सूचना है। नील डेल्टा में हुए रोड हादसे में इन लोगों की जान गई है। हादसे में कम से कम आधा दर्जन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है। यह एक्सीडेंट बस की स्टीयरिंग व्हील के खराब होने की वजह से होना बताया जा रहा है। 

इस तरह हुई पलट गई मिनी बस

Latest Videos

दरअसल, यह भीषण हादसा उत्तरी मिस्र में हुआ है। शनिवार को उत्तरी मिस्र के नील डेल्टा में एक मिनी बस काफी सवारियों को लेकर जा रही थी। डकालिया प्रांत में अचानक से अनियंत्रित होकर मिनी बस खाई में जा गिरी। देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई। रेस्क्यू टीम जबतक पहुंचकर हादसा की वजह से बस में फंसे लोगों को निकालती तबतक मौत ने तांडव करना शुरू कर दिया। इस एक्सीडेंट में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल भी हैं। रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शवों को बाहर निकालने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

सरकार ने दी एक्सीडेंट की विस्तार से जानकारी

मिस्र सरकार ने बताया कि मिनी बस के डकालिया प्रांत में खाई में गिरने से एक्सीडेंट हुआ है। इसमें कम से कम 19 लोगों की जान गई है जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। एक्सीडेंट खराब स्टीयरिंग व्हील की वजह से हुई है।

मिस्र में रोड एक्सीडेंट बेहद सामान्य घटना

दरअसल, मिस्र की सड़कों का रखरखाव बेहद खराब होने की वजह से यहां की अधिकतर सड़कें बेहद दयनीय स्थिति में हैं। यहां ड्राइविंग करते समय लोग सामान्य ट्रैफिक व ड्राइविंग रूल्स तक नहीं मानते हैं। इन दोनों वजहों से यहां रोड एक्सीडेंट्स आम बात है। यहां के अधिकारिक आंकड़ों पर अगर गौर करें तो 2021 में अरब के इस देश में सात हजार से अधिक लोग केवल रोड एक्सीडेंट का शिकार बने हैं। जुलाई में मध्य मिस्र में एक बस के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस एक्सीडेंट में कम से कम 35 लोग घायल भी हो गए थे।

यह भी पढ़ें:

राजीव गांधी की हत्या में आरोपी नलिनी जेल से आई बाहर, सोनिया गांधी ने वर्षों पहले इस वजह से किया था माफ

देश में कानूनी पेशा सामंती और पितृसत्तात्मक...सीजेआई बोले-महिलाओं की भागीदारी हो सुनिश्चित

बाबा रामदेव की कंपनी की इन 5 दवाओं पर लगी रोक, तत्काल प्रोडक्शन रोकने का आदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar