पति ने पत्नी को दी दर्दनाक मौत और फिर मिक्सी में पीस दी बॉडी

स्विट्जरलैंड की मॉडल और मिस फाइनलिस्ट रही एक सुंदरी की उसके पति ने ही गला घोंटकर हत्या कर दी। सुंदरी पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर मिक्सी में डालकर पीस डाला। 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 13, 2024 8:07 AM IST

World News. स्विट्जरलैंड की मॉडल और मिस फाइनलिस्ट रही एक सुंदरी की उसके पति ने ही गला घोंटकर हत्या कर दी। सुंदरी पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर मिक्सी में डालकर पीस डाला। क्रिस्टीना जोक्सिमोविक मारी गई महिला हैं। 38 वर्षीय इस मॉडल क्रिस्टीना जोक्सिमोविक का शव स्विट्जरलैंड के बिनिंगन स्थित उनके घर के लॉन्ड्री रूम में 13 फरवरी को मिला था। 

पत्नी की हत्या करने वाले पति थॉमस ने बाद में शव को आरी और चाकू से काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों में बदल दिया। बाद में मिक्सी जार में डालकर पीसकर उसमें केमिकल डालकर शव को पूरी तरह से गला दिया। मामले की जांच शुरू करने पर पुलिस को यकीन हो गया कि क्रिस्टीना की गला घोंटकर हत्या की गई है। उसके 41 वर्षीय पति थॉमस को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इस तरह पुलिस ने उसके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। इसने फ़ेडरल कोर्ट के सामने खुद को रिहा करने की गुहार लगाई। लेकिन लुसाने की अदालत ने भी उसकी याचिका खारिज कर दी। 

Latest Videos

 

पोस्टमार्टम में पता चला कि क्रिस्टीना की गला घोंटकर हत्या की गई थी। आरोपी ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि हत्या के बाद उसने उसके शरीर को आरी, चाकू और बगीचे की कैंची से काट दिया था। इतना ही नहीं उसने उसके शरीर के बचे हुए कुछ हिस्सों को मिक्सी जार में डालकर पीस डाला। बाद में केमिकल डालकर शरीर को गला दिया। 

लेकिन हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने कहा कि उसने अपनी सुरक्षा के लिए उसकी हत्या की है। उसने मुझ पर चाकू से हमला किया था, उस दौरान मैंने अपना बचाव किया तो उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद डर के मारे मैंने उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट थॉमस के सेल्फ डिफेंस के दावे के उलट है। रिपोर्ट में उसके द्वेषपूर्ण रवैये और मानसिक बीमारी के कारण ही इस वारदात को अंजाम देने की बात कही गई है। 

 

पति द्वारा हत्या की शिकार हुई क्रिस्टीना जोक्सिमोविक सर्बियाई मूल की स्विस नागरिक थीं, जिन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर बनाया। 2003 में, उन्होंने मिस नॉर्थवेस्ट स्विट्जरलैंड का खिताब जीता और मिस स्विट्जरलैंड की फाइनलिस्ट में से एक थीं। इसके बाद वह उभरते हुए मॉडल को प्रशिक्षण देने वाली एक जानी-मानी ट्रेनर बन गईं। आईटी क्षेत्र में भी काम कर चुकी यह महिला सफलतापूर्वक एक कोचिंग सेंटर चला रही थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कैशलेस समाज की डराने वाली हकीकत, Shocking वीडियो #shorts
बच्चों के बीच जाकर जब टीचर बन गए CM Yogi Adityanath, दिए सवालों के जवाब
2029 में कौन बनेगा देश का प्रधानमंत्री? योगी-राहुल में किसका राजयोग है प्रबल
परिवार में कितने लोग बनवा सकते हैं Ayushman Card? आ गया नया रूल
इस्तीफे के लिए तैयार ममता बनर्जी, डॉक्टरों से बातचीत में क्या पेंच फंसा? । Kolkata Doctor Case