नेताओं की रिहाई के लिए सड़क पर उतरे 5 लाख से ज्यादा लोग, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बार्सिलोना में शुक्रवार को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने सड़क पर आकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हाल ही में स्पेनिश सुप्रीम कोर्ट ने कैटलन स्वतंत्रता आंदोलन के कई नेताओं को जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ बार्सिलोना में पांच लाख से ज्यादा लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2019 2:12 PM IST / Updated: Oct 19 2019, 08:33 PM IST

बार्सिलोना. बार्सिलोना में शुक्रवार को 5 लाख से ज्यादा लोगों ने सड़क पर आकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हाल ही में स्पेनिश सुप्रीम कोर्ट ने कैटलन स्वतंत्रता आंदोलन के कई नेताओं को जेल की सजा सुनाई है। कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ बार्सिलोना में पांच लाख से ज्यादा लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान दंगा-रोधी पुलिस और विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच झड़पें भी हुईं।  पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, करीब 525,000 लोग 18 अक्टूबर को राजधानी की सड़कों पर उतरे। प्रदर्शनकारियों ने कैटालोनियन क्षेत्र के कई हिस्सों से मार्च निकाला। बता दें कि उनकी सरकार ने 2017 में स्पेन से अलग होने की कोशिश की थी, पर उसे सफलता नहीं मिली। 

9 नेताओं की रिहाई के लिए हुआ प्रदर्शन 
प्रदर्शनकारियों ने 'राइट्स एंड फ्रीडम, जनरल स्ट्राइक' का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कियाऔर उन नौ कैटलन नेताओं की रिहाई की मांग की गई जिन्हें स्पेन के सुप्रीम कोर्ट ने राजद्रोह और सार्वजनिक धन के दुरुपयोग मामले में जेल की सजा सुनाई है। इस प्रदर्शन में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी शामिल हुए थे। 

फिर हुई 2017 जैसी कोशिश 
2017 की ही तरह एक बार फिर स्वतंत्रता की एकतरफा घोषणा करने का आग्रह किया गया। स्वतंत्रता-समर्थक संगठन नेशनल असेंबली ऑफ कैटेलोनिया की अध्यक्ष एलिसेंडा पलूजी की मौजूदगी में विशाल रैली संपन्न हुई। इस रैली में एक बयान पढ़कर कैटलन के अधिकारियों से एक बार फिर स्वतंत्रता की एकतरफा घोषणा करने का आग्रह किया गया। पलूजी ने कहा, "हम स्वतंत्रता-समर्थक दलों से आग्रह करते हैं कि वे इसमें देरी करने वाले दांव-पेच से बचे. यदि संवाद नहीं होता है, तो एकतरफा स्वतंत्रता की घोषणा का समर्थन करने के लिए खुद को तैयार करें."

पुलिस से भिड़े प्रदर्शनकारी 
प्रदर्शन के दौरान कई झड़पें हुईं। प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और इस इन झड़पों में कई लोग घायल हुए और कुछ गिरफ्तार भी कर लिए गए। हालांकि मुख्य प्रदर्शन शांति के साथ निपट गया। और वहां किसी भी तरह की हिंसा नहीं हुई। स्पेन के आंतरिक मामलों के मंत्री फर्नांडो ग्रांडे-मारलास्का ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुए प्रदर्शन में अब तक 207 अधिकारी घायल हुए हैं। शुक्रवार की रात में भी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जिसमें 89 लोग घायल हो गए। 

राष्ट्रीय पुलिस मुख्यालय के पास वाया लाइटाना स्ट्रीट पर युवा प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने बैरिकेडों में आग लगा दी और पुलिस पर पत्थर और कांच की बोतलें भी फेंकी, जिसके बाद अधिकारियों ने इन प्रदर्शनकारियों पर स्मोक ग्रेनेड, आंसूगैस और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया और इन पर काबू करने का प्रयास किया। 

आपको बता दें कि जब से स्पेनिश सुप्रीम कोर्ट ने कैटलन स्वतंत्रता आंदोलन के नेताओं को जेल की सजा सुनाई है। उसके बाद से बार्सिलोना में लगातार चार दिनों से प्रदर्शन जारी हैं। 
 

Share this article
click me!