
Mother’s Day 2022: दुनियाभर में माताओं का सम्मान करने के लिए मदर्स डे (Mother’s Day) सेलिब्रेट किया जाता है। मदर्स डे की कोई फिक्स तारीख नहीं रहती और हर साल यह अलग-अलग डेट पर मनाया जाता है। हालांकि, मदर्स डे के लिए ये बात तय है कि इसे मई महीने के दूसरे संडे को सेलिब्रेट किया जाता है। बता दें कि इस साल यानी 2022 में मदर्स डे रविवार 8 मई को मनाया जाएगा।
पहली बार कब मनाया गया मदर्स डे :
इतिहास पर नजर डालें तो पहली बार मदर्स डे (Mother's Day) आज से 114 साल पहले 1908 में मनाया गया था। तब फिलाडेल्फिया की रहने वाली अन्ना जार्विस ने अपनी मां के सम्मान में इस दिन को सेलिब्रेट किया था। अन्ना जार्विस ने 12 मई 1908 को, ग्राफ्टन चर्च में अपनी मां के लिए एक मेमोरियल रखा था। इसके बाद से ही मदर्स डे को मनाया जाने लगा। बता दें कि अन्ना की मां रीज जार्विस एक पीस वर्कर थीं और वो समाज में शांति स्थापित करने के लिए सोशल वर्क करती थीं। अन्ना का मानना था कि दुनिया में एक मां ही होती है, जो आपके लिए किसी भी दूसरे शख्स से ज्यादा ही करती है।
मई के दूसरे संडे को ही क्यों मनाते हैं मदर्स डे :
अन्ना जार्विस ने मदर्स डे के लिए नेशनल हॉलिडे रखने को कहा और इसके लिए एक कैम्पेन शुरू किया। इसके बाद 8 मई, 1914 को अमेरिकी संसद ने मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे घोषित कर दिया। इसके साथ ही अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने मदर्स डे (Mother's Day) को नेशनल हॉलिडे घोषित कर दिया।
लोग यूं सेलिब्रेट करते हैं मदर्स डे :
मदर्स डे (Mother's Day) पर दुनियाभर के देशों में आयोजन होते हैं, जिनमें लोग अपनी मां के सम्मान में उन्हें याद करते हैं। कुछ लोग इस दिन अपनी मां को किसी भी तरह का काम नहीं करने देते और उनके लिए पसंदीदा डिश बनाते हैं। इतना ही नहीं कई लोग मदर्स डे पर अपनी मां को ग्रीटिंग्स या फिर उनका पसंदीदा गिफ्ट देकर भी विश करते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी मदर्स डे पर लोग कोट्स और इमोशनल पोस्ट शेयर करते हैं।
ये भी देखें :
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।