Mothers Day 2022: मई के दूसरे संडे को ही क्यों मनाते हैं मदर्स डे, 114 साल पहले ऐसे हुई शुरुआत

मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस दिन को लोग दुनियाभर की माताओं के सम्मान में सेलिब्रेट करते हैं। मदर्स डे को पहली बार अमेरिकी महिला अन्ना जार्विस ने अपनी मां की याद में सेलिब्रेट किया था। 

Asianet News Hindi | Published : May 5, 2022 8:34 AM IST / Updated: May 05 2022, 02:18 PM IST

Mother’s Day 2022: दुनियाभर में माताओं का सम्मान करने के लिए मदर्स डे (Mother’s Day) सेलिब्रेट किया जाता है। मदर्स डे की कोई फिक्स तारीख नहीं रहती और हर साल यह अलग-अलग डेट पर मनाया जाता है। हालांकि, मदर्स डे के लिए ये बात तय है कि इसे मई महीने के दूसरे संडे को सेलिब्रेट किया जाता है। बता दें कि इस साल यानी 2022 में मदर्स डे रविवार 8 मई को मनाया जाएगा। 

पहली बार कब मनाया गया मदर्स डे : 
इतिहास पर नजर डालें तो पहली बार मदर्स डे (Mother's Day) आज से 114 साल पहले 1908 में मनाया गया था। तब फिलाडेल्फिया की रहने वाली अन्ना जार्विस ने अपनी मां के सम्मान में इस दिन को सेलिब्रेट किया था। अन्ना जार्विस ने 12 मई 1908 को, ग्राफ्टन चर्च में अपनी मां के लिए एक मेमोरियल रखा था। इसके बाद से ही मदर्स डे को मनाया जाने लगा। बता दें कि अन्ना की मां रीज जार्विस एक पीस वर्कर थीं और वो समाज में शांति स्थापित करने के लिए सोशल वर्क करती थीं। अन्ना का मानना था कि दुनिया में एक मां ही होती है, जो आपके लिए किसी भी दूसरे शख्स से ज्यादा ही करती है। 

Latest Videos

मई के दूसरे संडे को ही क्यों मनाते हैं मदर्स डे : 
अन्ना जार्विस ने मदर्स डे के लिए नेशनल हॉलिडे रखने को कहा और इसके लिए एक कैम्पेन शुरू किया। इसके बाद 8 मई, 1914 को अमेरिकी संसद ने मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे घोषित कर दिया। इसके साथ ही अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने मदर्स डे (Mother's Day) को नेशनल हॉलिडे घोषित कर दिया। 

लोग यूं सेलिब्रेट करते हैं मदर्स डे : 
मदर्स डे (Mother's Day) पर दुनियाभर के देशों में आयोजन होते हैं, जिनमें लोग अपनी मां के सम्मान में उन्हें याद करते हैं। कुछ लोग इस दिन अपनी मां को किसी भी तरह का काम नहीं करने देते और उनके लिए पसंदीदा डिश बनाते हैं। इतना ही नहीं कई लोग मदर्स डे पर अपनी मां को ग्रीटिंग्स या फिर उनका पसंदीदा गिफ्ट देकर भी विश करते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी मदर्स डे पर लोग कोट्स और इमोशनल पोस्ट शेयर करते हैं। 

ये भी देखें : 

Mother's Day पर अपनी मां को कराना है स्पेशल फील, तो उन्हें गिफ्ट करें ये 5 जरूरी चीजें
मदर्स डे से नफरत करते हैं अर्जुन कपूर, मां को याद कर बोले- आपके बिना अब भी खोया-खोया सा हूं

Share this article
click me!

Latest Videos

इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts