दुनियाभर में मुस्लिमों को हिंसा के जरिये निशाना बनाया जा रहा, वे खतरे का सामना कर रहे : ईद पर बोले बाइडेन

ईद के मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में एक समारोह का आयोजन किया। उन्होंने दुनियाभर में मुसलमानों पर हो रही हिंसा को लेकर बात कही। कहा- वे खतरे में हैं, जबकि मुस्लिम अमेरिका के लिए हर दिन बहुत बड़ा योगदान देते हैं। 

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सोमवार को कहा कि दुनिया भर में मुसलमानों को हिंसा के जरिये निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमान हर दिन अमेरिका को मजबूत बनाते हैं, भले ही वे अभी भी उस समाज में वास्तविक चुनौतियों और खतरों का सामना कर रहे हैं जिसमें वे रहते हैं। ईद अल-फितर मनाने के लिए व्हाइट हाउस के एक स्वागत समारोह में बाइडेन ने कहा कि उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता के लिए राजदूत-एट-लार्ज के रूप में सेवा करने वाले पहले मुस्लिम को नियुक्त किया है। 

जो ईद नहीं मना सके, उनके लिए प्रार्थना
बाइडेन ने कहा- आज, दुनिया भर में हम देख रहे हैं कि बहुत से मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है। किसी के धार्मिक विश्वास के लिए उसे उत्पीड़ित या उसके साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। व्हाइट हाउस के एक कार्यक्रम में बाइडेन ने यह बातें कहीं। इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी गायक और संगीतकार अरोज आफताब, अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन, डॉ. तालिब एम. शरीफ और मस्जिद मुहम्मद के इमाम के साथ तमाम वक्ता मौजूद थे। इन्हें वाशिंगटन डीसी में 'The Nation’s Mosque’ के रूप में जाना जाता है। बाइडेन ने कहा- "आज, हम उन सभी को भी याद करते हैं जो इस पवित्र दिन को नहीं मना पा रहे हैं, जिनमें उइगर और रोहिंग्या और वे सभी शामिल हैं जो अकाल, हिंसा, संघर्ष और बीमारी का सामना कर रहे हैं।"

Latest Videos

हम धर्म, नस्ल के आधार पर संगठित नहीं हुए
बाइडेन ने कहा- हमें यह स्वीकार करना होगा कि विदेशों में और यहां घर पर बहुत काम किया जाना बाकी है। मुसलमान हमारे देश को हर दिन मजबूत बनाते हैं, भले ही वे अभी भी हमारे समाज में वास्तविक चुनौतियों और खतरों का सामना करते हैं, जिसमें लक्षित हिंसा और इस्लामोफोबिया भी शामिल है। बाइडेन ने कहा- मुस्लिम अमेरिकियों के लिए अमेरिका को अधिक न्यायसंगत, अधिक समावेशी बनाने के लिए स्थायी कार्य का एक अनिवार्य हिस्सा है। "हम दुनिया के पूरे इतिहास में एकमात्र राष्ट्र हैं जो किसी धर्म, नस्ल, जातीयता, भूगोल के आधार पर नहीं, बल्कि एक विचार के आधार पर संगठित हुए हैं। 

ट्विटर पर ईद की शुभकामनाएं
बाइडेन ने व्हाइट हाउस के इस कार्यक्रम को लेकर एक ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा- जिल और मुझे आज रात व्हाइट हाउस में ईद-उल-फितर के स्वागत समारोह की मेजबानी करने के लिए सम्मानित किया गया। हम दुनिया भर में जश्न मनाने वाले सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं भेजते हैं। ईद मुबारक!" उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।  

यह भी पढ़ें  
अलगाव की नीति अच्छी नहीं, हम एकता चाहते हैं; ईद की नमाज के बाद ममता ने हिंदू-मुस्लिमों को बांटने पर उठाए सवाल

अनंतनाग में ईद की नमाज के बाद CRPF पर पथराव, बडे़ हमले की साजिश रच रहे Let के तीन आतंकवादी अरेस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts