10 साल में ही फिर हो गया म्यांमार में तख्तापलट, राष्ट्रपति को हिरासत में लेकर सेना ने जमाया देश पर कब्ज़ा

म्यांमार में मात्र 10 साल के अंदर ही एक बार फिर तख्तापलट हो गया। यहां राष्ट्रपति और स्टेट काउंसलर आंग सान सू को अरेस्ट कर एक साल की इमरजेंसी लगा दी गई है। आज सुबह ही सेना ने कई सीनियर नेताओं को अरेस्ट कर देश में एक साल की इमरजेंसी लगा दी है। साथ ही मीडिया को खबर दी कि देश को मिलिट्री ने कब्जे में ले लिया है। 

नेपाईतॉ. म्यांमार में मात्र 10 साल के अंदर ही एक बार फिर तख्तापलट हो गया। यहां राष्ट्रपति और स्टेट काउंसलर आंग सान सू को अरेस्ट कर एक साल की इमरजेंसी लगा दी गई है। आज सुबह ही सेना ने कई सीनियर नेताओं को अरेस्ट कर देश में एक साल की इमरजेंसी लगा दी है। साथ ही मीडिया को खबर दी कि देश को मिलिट्री ने कब्जे में ले लिया है। 

2011 तक था सेना का शासन 
म्यांमार में कई सालों तक सेना का राज रहा। लोगों ने डेमोक्रेसी के लिए काफी लड़ाई लड़ी। इसमें स्टेट काउंसलर आंग सान सू का काफी बड़ा रोल था। 2011 में यहां चुनाव हुए थे। लेकिन अब सेना ने राष्ट्रपति सहित आंग सान सू को भी अरेस्ट कर लिया। इसके बाद दुबारा देश में सेना का राज हो गया है। 

Latest Videos


अमेरिका-ऑस्ट्रेलिया ने की नेताओं को रिहा करने की मांग 
इस तख्तापलट को लेकर दुनिया के कई नेताओं ने बयान जारी किया है। सभी डेमोक्रेसी का समर्थन कर रहे हैं। सबने म्यांमार के हालात पर चिंता जाहिर की है। साथ ही सेना से गिरफ्तार किये नेताओं को रिहा करने की मांग की है। 

न्यूंट ने कहा- अभी जो हो रहा वह तख्तापलट है

सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के प्रवक्ता म्यो न्यूंट ने कहा, राष्ट्रपति (विन म्यिंट) और स्टेट काउंसलर (आंग सान सू की) को नायपीडॉ में नजरबंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा, अभी जो स्थिति बन रही है, उसे देखते हुए हमें यह मानना होगा कि सेना तख्तापलट कर रही है। बता दें कि एक हफ्ते पहले न्यूंट ने तख्तापलट की संभावना से इनकार कर दिया था।

राजधानी में फोन और इंटरनेट सेवा बंद की गई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश की राजधानी नेपाईतॉ में फोन और इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है। म्यांमार में 8 नवंबर को चुनाव हुए थे। सैन्य शासन खत्म होने के बाद देश में दूसरी बार ये चुनाव हुए थे।

म्यांमार भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित है

म्यांमार मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व एशिया का सबसे बड़ा देश है और क्षेत्रफल के हिसाब से एशिया का 10 वां सबसे बड़ा देश है। 2017 तक जनसंख्या लगभग 54 मिलियन थी। इसकी राजधानी नेपाईतॉ है। सबसे बड़ा शहर यांगून (रंगून) है। म्यांमार बांग्लादेश और भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित है, इसके उत्तर-पूर्व में चीन, लाओस और थाईलैंड है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज