PM Modi US visit: अवैध अप्रवासी से डिफेंस डील तक, जानें क्यों भारत के लिए अहम है मोदी-ट्रंप बातचीत

Published : Feb 13, 2025, 08:36 AM IST
Narendra Modi US Visit

सार

पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान ट्रंप से मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी, जैसे अवैध प्रवासियों का मामला, व्यापार शुल्क और चीन के साथ संबंध। दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत होगी, यह जानने के लिए पढ़ें।

Narendra Modi US visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर अमेरिका पहुंच गए हैं। आज वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने के तरीके को लेकर विपक्ष ने सरकार से सवाल पूछे हैं। भारतीयों को हाथ में हथकड़ी और पैर में जंजीर लगाकर सेना के विमान से भेजा गया था। आइए जानते हैं नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली बातचीत भारत के लिए क्यों अहम है।

नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्यक्तिगत तालमेल

नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अच्छे रिश्ते हैं। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के देशों की यात्राएं की हैं। दोनों ने चीन और कट्टरपंथी इस्लाम को अस्तित्व के लिए खतरा माना है। दोनों अपनी मजबूत नेतृत्व शैली और आर्थिक राष्ट्रवाद के लिए जाने जाते हैं। नरेंद्र मोदी ने सितंबर 2019 में ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम किया था। वहीं, ट्रम्प फरवरी 2020 में अहमदाबाद आए थे।

अवैध अप्रवासियों को अमेरिका से निकाले जाने के दौरान दुर्व्यवहार

नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत के दौरान अवैध अप्रवासियों को अमेरिका से निकाले जाने के दौरान उनके साथ होने वाले दुर्व्यवहार को लेकर चर्चा हो सकती है। अमेरिका ने 104 भारतीय अवैध अप्रवासियों के पहले बैच को वापस भेजा है। जल्द ही 800 अन्य लोगों को निर्वासित किया जाना है। भारत ने अपने नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार पर चिंता व्यक्त की है। इस समय अमेरिका में 7.25 लाख अप्रवासी हैं। इनमें से करीब 20,000 को निर्वासन के लिए पहचाना गया है। बैठक से इस मामले पर भी बात हो सकती है कि पढ़ाई, काम या पर्यटन के लिए भारतीयों के अमेरिका जाने के लिए कानूनी रास्ते स्पष्ट रहें।

भारत-अमेरिका व्यापार और शुल्क

राष्ट्रपति पद संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर आयात शुल्क लगाया है। वह भारत को टैरिफ किंग और शुल्कों का "दुरुपयोग करने वाला" बताते रहे हैं। ट्रंप ने एल्यूमीनियम और स्टील के आयात पर 25% शुल्क लगाने की घोषणा की है। इसमें किसी भी देश को छूट नहीं है। नरेंद्र मोदी के साथ ट्रंप की बातचीत में भारत-अमेरिका व्यापार और शुल्क प्रमुख मुद्दा होगा। भारत ने मोदी की यात्रा से पहले ही हाई-एंड मोटरसाइकिलों और इलेक्ट्रिक बैटरियों पर शुल्क में कटौती की है।

यह भी पढ़ें- Ukraine War: ट्रंप ने जंग रोकने को पुतिन से की बात, मिला मॉस्को आने का न्योता

भारत द्वारा अमेरिकी हथियारों की खरीद

ट्रंप की कोशिश है कि भारत अधिक मात्रा में अमेरिकी हथियार खरीदे। दोनों नेताओं के बीच रक्षा उपकरणों पर खर्च बढ़ाने पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। इस संबंध में कुछ नए सौदों की घोषणा हो सकती है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं तुलसी गब्बार्ड? जो बनीं अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक

चीन के साथ अमेरिका और भारत के संबंध

ट्रंप और मोदी की बातचीत के एजेंडे में चीन के साथ संबंध भी शामिल होने की उम्मीद है। भारत चीन के रिश्ते तनाव पूर्ण रहे हैं। वहीं, अमेरिका चीन को अपने लिए बड़े खतरे की तरह देखता है। उसे रणनीतिक प्रतिद्वंद्वी मानता है। ट्रंप की छवि चीन के प्रति अपने सख्त रुख रखने वाले नेता की है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?
सुनामी और भूकंप में भी अडिग जापान, हर पर्यटक को पता होनी चाहिए ये बातें