इल्हान उमर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में तीसरे मुस्लिम सांसद हैं। वह मिनेसोटा के पांचवें कांग्रेसनल जिले का प्रतिनिधित्व करती हैं। अमेरिकी कांग्रेस में हिजाब पहनकर शपथ लेने वालीं वे पहली सांसद थीं, जिन्होंने अमेरिका के 180 साल पुराने प्रतिबंध को तोड़ा था। इससे पहले अमेरिकी सदन में टोपी, स्कार्फ या ऐसे किसी भी कपड़े को पहनने पर बैन था। यह बैन 1837 में लगा था, लेकिन 2017 में इल्हान ने इसे तोड़ दिया था।