खटमल-मच्छर से परेशान हैं जेल में बंद पूर्व पीएम की बेटी, इनके डॉक्टर ने रखी अजीब डिमांड

पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मरयम नवाज जेल में खटमल और मच्छरों से परेशान हैं। वहां बिस्तर भी ऐसा मिला है कि वो भी संक्रमित है।  

इस्लामाबाद. पाक के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मरयम नवाज जेल में खटमल और मच्छरों से परेशान हैं। वहां बिस्तर भी ऐसा मिला है कि वो भी संक्रमित है। इस बात की जानकारी नवाज शरीफ के फैमिली डॉक्टर ने दी, उन्होने यह भी कहा कि कोर्ट के आदेश के बावजूद पाकिस्तानी जेल अधिकारी मरयम को विशेष सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा रहे हैं।

छोटे से कमरे में रहना पड़ रहा है : डॉक्टर
नवाज के डॉक्टर अदनान खान ने प्रेस को दिए बयान में यह भी कहा कि कोर्ट के आदेश बावजूद मरयम नवाज को खाास सुविधाएं देने में जेल प्रशासन नाकाम है। खान ने बताया कि वो मरयम से मिलने लाहौर के लखपत जेल गए थे, जहां मरयम को एक संक्रमित छोटे सेल में रखा हुआ है।

Latest Videos

घर का खाना भी नहीं खा सकती हैं मरयम
डॉ खान ने अपने बयान में कहा कि मरयम के सेल में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं , मच्छर और खटमलों की भरमार है और उनका बिस्तर भी बेहद गंदा है। उन्होने यह भी आरोप लगाया कि मरयम नवाज को घर का खाना भी नहीं खाने दिया जा रहा है। डॉ खान ने अपील करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेशों के अनुसार जेल प्रशासन को मरयम नवाज जल्द ही बेहतर सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए।

शुगर मिल केस में भेजा गया था जेल
पिछले महीने ही लाहौर की एक अदालत ने चौधरी शुगर मिल्स मामले में मरयम शरीफ और उनके रिश्तेदार युसफ अब्बास को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। मरियम और अब्बास अपनी रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट के सामने पेश हुए थे, जिसे नेशनल एकाउंटीबिलिटी ब्यूरो ने 15 दिनों तक और बढ़ाए जाने की अपील कोर्ट से की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
तूफान की तरह दौड़ी पहली वंदे भारत स्पीलर,पानी की बूंद तक नहीं गिरी: Video
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
महाकुंभ में पहुंचे तीन फीट के बाबा! 32 साल से नहीं किया है स्नान। Mahakumbh 2025