पीएम मोदी कर सकते हैं साऊदी अरब का दौरा, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही सऊदी अरब का दौरा कर सकते हैं। उनसे पहले 2 अक्टूबर को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सऊदी अरब का दौरा किया था। कयास लगाए जा रहें हैं कि NSA डोभाल पीएम के सऊदी अरब दौरे का ग्राउंड तैयार करने के लिए गए थे। 

नई दिल्ली. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही सऊदी अरब का दौरा कर सकते हैं। उनसे पहले 2 अक्टूबर को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सऊदी अरब का दौरा किया था। कयास लगाए जा रहें हैं कि NSA डोभाल पीएम के सऊदी अरब दौरे का ग्राउंड तैयार करने के लिए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब में क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे। जिसमें दोनों के बीच निवेश और आर्थिक संबंध को लेकर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री सऊदी अरब के शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर भी बात करेंगे। साथ ही रियाद में आयोजित एक निवेश सम्मेलन में शिरकत करेंगे। बता दें कि ये निवेश सम्मेलन खाड़ी के देशों ने आयोजित किया है।

 

Latest Videos

पीएम मोदी की दूसरी अरब यात्रा होगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये दूसरी सऊदी अरब यात्रा होगी, हालांकि इस दौरे की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सऊदी अरब के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने प्रिंस सलमान से मुलाकात की और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के भारत के फैसले से जुड़े पहलुओं की जानकारी दी। अजीत डोभाल ने अपने समकक्ष मुसैद अल ऐबान के साथ भी बैठक की। मुसैद सऊदी अरब के काउंसिल ऑफ पॉलिटिकल एंड सिक्योरिटी अफेयर्स तथा नेशनल साइबर सिक्योरिटी अथॉरिटी के चेयरमैन भी हैं। दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि तेल ठिकानों पर हुए ड्रोन हमले और सऊदी अरब की सुरक्षा पर भी दोनों देशों के बीच बातचीत हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk