
Nepal Protests Updates: नेपाल में सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन किए जाने के खिलाफ सोमवार को शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन मंगलवार को जारी है। सेना प्रमुख की सलाह पर केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। इससे नेपाल नए राजनीतिक संकट में फंस गया है। दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को जमकर आगजनी की है। देखें नेपाल में हिंसा के 5 वीडियो...
वीडियो 1- पूर्व पीएम के.पी. शर्मा का घर जला नाचे प्रदर्शनकारी
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पूर्व पीएम के.पी. शर्मा के भक्तपुर स्थित निजी आवास को जला दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी नाचते-गाते और जश्न मनाते दिखे। घर से आग की लपटें उठ रहीं थी और लोग नारे लगाते हुए खुशी मना रहे थे।
मंगलवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी। यहां सोमवार को भी आगजनी की गई थी।
मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में जमकर हिंसा की। सरकारी और सत्ता में मौजूद पार्टी से जुड़े लोगों की संपत्ति को जलाया, नुकसान पहुंचाया। इसके चलते काठमांडू से धुएं का गुबार उठता दिखा।
कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए हजारों लोग काठमांडू की सड़कों पर उतरे। सड़क पर आगजनी भी की गई। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग झंडे लिए हुए थे और नारे लगा रहे थे।
यह भी पढ़ें- Nepal PM Resign: पीएम ओली का अचानक इस्तीफा, नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल
काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को जला दिया।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।