नेपाल में विमान लापता, घने कोहरे के चलते सर्च ऑपरेशन में आ रही परेशानी, पायलट के मोबाइल का लोकेशन हुआ ट्रैक

नेपाल में 22 यात्रियों के साथ लापता हुए विमान (Nepal plane missing) की तलाश की जा रही है। विमान के पायलट के मोबाइल का लोकेशन ट्रैक हुआ है। सुरक्षा बलों की एक टीम को इलाके में पैदल भेजा गया है।

Asianet News Hindi | Published : May 29, 2022 9:41 AM IST

काठमांडु। नेपाल में रविवार सुबह तारा एयर (Tara Air) का एक विमान 22 यात्रियों के साथ लापता (Nepal plane missing) हो गया। विमान रडार से सुबह 10 बजे गायब हुआ था। इसके बाद से उसकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन बारिश और कोहरे के चलते कामयाबी नहीं मिल रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान धौलागिरी इलाके में लापता हुआ। यह पहाड़ी और दुर्गम इलाका है। पुलिस और नेपाल सेना के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। नेपाल सेना के जवानों ने जोमसोम एयरपोर्ट से तलाशी अभियान के लिए एमआई 17 हेलिकॉप्टर से कई बार उड़ान भरी, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें वापस आना पड़ा। जिस इलाके में विमान के हादसे का शिकार होने की आशंका है वहां घना कोहरा है, जिसके चलते हेलिकॉप्टर को कम ऊंचाई पर उड़ाने में परेशानी आ रही है। 

Latest Videos

पायलट के मोबाइल का लोकेशन हुआ ट्रैक
नेपाली मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार विमान के पायलट प्रभाकर प्रसाद घिमिरे का मोबाइल फोन ऑन था। उसपर कॉल गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। बचाव अभियान में लगी टीम मोबाइल के लोकेशन के आधार पर इलाके में तलाशी कर रही है। कहा जा रहा है कि विमान मस्टैंग जिले के लेटे क्षेत्र के लार्के के आसपास हो सकता है। 

तारा एयर के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला के अनुसार कैप्टन घिमिरे के फोन को ट्रैक किया जा रहा है। इसके लिए नेपाल टेलकॉम की मदद ली जा रही है। फोन के लोकेशन के अनुसार विमान मस्टैंग जिले के लेटे इलाके के लार्के के आसपास हो सकता है। सुरक्षाकर्मियों के एक टीम को इस लोकेशन की ओर पैदल भेजा गया है। 

यह भी पढ़ें- नेपाल में 22 यात्रियों के साथ उड़ान भर रहा विमान लापता, 4 भारतीय भी थे सवार, खोजने के लिए भेजा गया हेलिकॉप्टर

2016 में हुई थी 23 लोगों की मौत 
बता दें कि 2016 में तारा एयर द्वारा संचालित एक ट्विन ओटर टर्बोप्रॉप विमान पश्चिमी नेपाल के म्यागडी जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी। विमान में चालक दल के तीन लोगों के अलावा एक चीनी और एक कुवैती नागरिक सहित 20 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ें-  इन दो विमानों को ऑपरेट करती है नेपाल की तारा एयरलाइंस, पहाड़ी इलाके में उड़ने की है खास क्षमता

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों