Ex PM को पीटा, बीवी को जिंदा जलाया...जल रहे नेपाल की इन 15 तस्वीरों को देख दुनिया SHOCKED

Published : Sep 09, 2025, 09:24 PM IST

काठमांडू। नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर बैन के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया। भीड़ ने जहां पीएम ओली के अलावा राष्ट्रपति, पूर्व पीएम, वित्त मंत्री के घरों को फूंक दिया, वहीं पूर्व पीएम झालानाथ की पत्नी राजलक्ष्मी को जिंदा जला दिया। 

PREV
115

मंगलवार को काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन में आग लगा दी, जिससे विरोध प्रदर्शन और हिंसक हो गया।

215

नेपाल में उग्र भीड़ ने पूर्व पीएम झालानाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार को जिंदा जला दिया। उन्हें गंभीर हालत में तत्काल कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

315

नेपाल में सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोगों ने जगह-जगह कई गाड़ियों में आग लगा दी।

415

कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को भक्तपुर में पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के निजी आवास को आग के हवाले कर दिया।

515

26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने और सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ नेपाल के जनकपुर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा।

615

काठमांडू में हिंसक भीड़ संसद भवन में घुस गई और अलग-अलग बिल्डिंग्स को आग के हवाले कर दिया।

715

प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में पुलिस के वाहनों को भी नहीं बख्शा। 

815

काठमांडू स्थित संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन करता युवक।

915

इससे पहले, सोमवार 8 सितंबर को काठमांडू स्थित संसद भवन के बाहर लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने के सरकार के फैसले के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया।

1015

धीरे-धीरे ये विरोध प्रदर्शन हिंसा में तब्दील हो गया। हजारों लोगों की भीड़ ने राजधानी काठमांडू समेत नेपाल के अन्य शहरों में आगजनी और तोड़फोड़ की। 

1115

सोमवार 8 सितंबर को काठमांडू में हिंसक भीड़ संसद भवन में घुस गई और अलग-अलग बिल्डिंग्स को आग के हवाले कर दिया।

1215

प्रदर्शनकारी संसद भवन की बिल्डिंग में आगजनी और तोड़फोड़ करते दिखे। हालांकि, पुलिस ने जब बल प्रयोग किया तो भीड़ यहां-वहां भागती दिखी। 

1315

हिंसक भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैसे के गोले छोड़े। इसके बाद भी उग्र भीड़ नहीं मानी तो फायरिंग करनी पड़ी। नेपाल हिंसा में अब तक 22 लोग मारे गए हैं, जबकि 400 से ज्यादा घायल हैं।  

1415

उग्र प्रदर्शनकारियों से खुद को बचाने का प्रयास करते पुलिसकर्मी।

1515

काठमांडू में बड़ी संख्या में इकट्ठे हुए प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास करती नेपाल पुलिस। 

Read more Photos on

Recommended Stories