न्यू जर्सी के गवर्नर ने कहा ''वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह''

Published : Nov 25, 2019, 12:36 PM ISTUpdated : Nov 25, 2019, 12:39 PM IST
न्यू जर्सी के गवर्नर ने कहा ''वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह''

सार

गवर्नर ने दिवंगत भारतीय अमेरिकी पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल का हवाला देते हुए सिख समुदाय की सराहना की धालीवाल की सितंबर में टेक्सास में ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

वाशिंगटन: न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने राज्य में विकास और सांस्कृतिक विविधता में अमेरिकी सिखों के योगदान की सराहना की। सिख पगड़ी पहनकर मर्फी ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में ‘‘वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह’’ के साथ अपने भाषण की शुरुआत की। 

अमेरिका के इतिहास में पहले सिख-अमेरिकी अटॉर्नी जनरल गुरबीर सिंह ग्रेवाल ने दिवंगत भारतीय अमेरिकी पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल का हवाला देते हुए सिख समुदाय की सराहना की । धालीवाल को सितंबर में टेक्सास में यातायात रोकने की ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

 

उन्होंने कहा, ‘‘धालीवाल ने अपने समुदाय की रक्षा की और अन्यों की सेवा में अपने जीवन का बलिदान कर दिया। इस त्रासदी में पूरी दुनिया ने देखा कि हम बतौर सिख जानते है कि गुरु नानक ने हमें क्या सिखाया।’’

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS