कौन बनेगा UK का नया PM, 5 सितंबर को होगा खुलासा, भारतीय मूल के ऋषि सुनक भी दौड़ में शामिल

अपनी ही पार्टी के सांसदों के निशाने पर आए बोरिस जॉनसन के ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर पद से इस्तीफा देने के बाद नए नाम की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ब्रिटेन का नया पीएम कौन बनेगा, यह 5 सितंबर को फाइनल हो जाएगा।

वर्ल्ड न्यूज. यूनाइटेड किंगडम(UK) में बोरिस जॉनसन(Boris Johnson) की जगह प्राइम मिनिस्टर कौन बनेगा? इसका ऐलान 5 सितंबर को होगा। सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी की बैकबेंच 1922 समिति के चेयरमैन ग्राहम ब्रैडी(Graham Brady, chair of the 1922 Committee) ने मीडिया को यह जानकारी दी। PM की दौड़ में अब तक ब्रिटिश भारतीय पूर्व मंत्री ऋषि सुनक(British Indian former minister Rishi Sunak) और विदेश सचिव लिज़ ट्रस(Foreign Secretary Liz Truss) जैसे प्रमुख उम्मीदवारों के नेतृत्व में 11 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने का अपना इरादा जताया है। नए प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं। उनकी शादी इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई थी। बता दें कि समिति को औपचारिक तौर पर कंजर्वेटिव प्राइवेट मेंबर्स कमेटी के रूप में भी जाना जाता है। क्लिक करके पढ़ें-कौन-कौन है दौड़ में

वहीं PM बनेगा, जिसे 20 मेंबर्स का सपोर्ट मिलेगा
ब्रिटेन का नया पीएम वही बनेगा, जिसे संसद के 20 मेंबर्स(Tory MPs) का सपोर्ट मिलेगा। फिर इन उम्मीदवारों को अगले दौर में जाने के लिए कम से कम 30 मतों की आवश्यकता होगी, या टोरी सांसदों के केवल 10 प्रतिशत से कम। टोरी सांसदों के बीच फर्स्ट फेज की वोटिंग 13 जुलाई से होगी। इसके बाद सेकंड फेज की वोटिंग 14 जुलाई को होगी। जब अंतिम दो उम्मीदवारों को बीच मुकाबला होगा, तब कंजर्वेटिव मेंबर्स के डाक मतपत्रों(postal ballots) गिने जाएंगे। इनकी संख्या 2 लाख है। क्लिक करके पढ़ें-ऋषि सुनक के बारे में

Latest Videos

दबाव में जॉनसन ने दिया था इस्तीफा
यूके (United kingdom) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) अपने मंत्रिमंडल के 50 से अधिक मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद पैदा हुए दबाव में झुकने पर विवश हो गए थे। इसके बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। यूके की सत्ताधारी पार्टी कंजर्वेटिव में बोरिस जॉनसन के खिलाफ असंतोष काफी समय से पनप रहा था। जून में 50 से अधिक सांसदों ने बोरिस के इस्तीफे की मांग की थी।  दरअसल, सेक्स स्कैंडल में फंसे एक सांसद क्रिस पिंचर को डिप्टी चीफ व्हिप बनाए जाने के बाद 50 से अधिक सांसदों व मंत्रियों ने बोरिस जॉनसन पर सवाल उठाए थे। तब बड़ी संख्या में इस्तीफे के बाद जॉनसन को पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें
यूके पीएम की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक ने सुनाई एक कहानी, किसी को भी भावुक कर देगा यह वीडियो
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने कह दी बड़ी बात...अपने उत्तराधिकारी को लेकर किया यह खुलासा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो