चीन की हरकतों पर कंट्रोल करने USA में बनी समिति में 3 भारतीय मूल के नेताओं को अहम जिम्मेदारी

अमेरिका में भारतीय मूल के 3 लोगों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। ;ये हैं-भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति, डॉ. अमी बेरा और कांग्रेसी रो खन्ना। पढ़िए किसे क्या जिम्मेदारी मिली है।

वाशिंगटन(Washington). अमेरिका में भारतीय मूल के 3 लोगों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति को चीन पर नवगठित हाउस कमेटी का रैंकिंग सदस्य बनाया गया है। वहीं, डॉ. अमी बेरा को खुफिया मामलों को देखने वाली अमेरिकी सदन की शक्तिशाली समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। एक अन्य भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना को भी इस नई समिति का सदस्य बनाया गया है।

दरअसल, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी न सिर्फ अमेरिका बल्कि दुनिया भर में लोकतंत्र और समृद्धि के लिए गंभीर आर्थिक और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती है, ये समितियां इसी पर नजर रखेंगी। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

Latest Videos

भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी राजा कृष्णमूर्ति को चीन पर नवगठित हाउस कमेटी का रैंकिंग सदस्य बनाया गया है जो चीन के व्यवहार के विभिन्न पहलुओं पर गौर करेगी, जिससे अमेरिका और दुनिया को खतरा हो सकता है। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अल्पसंख्यक नेता हकीम जेफ़रीज़ ने बुधवार को संयुक्त राज्य अमेरिका और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के बीच रणनीतिक प्रतिस्पर्धा पर सदन की चयन समिति के रैंकिंग सदस्य के रूप में कृष्णमूर्ति की नियुक्ति की घोषणा की।

49 वर्षीय कृष्णमूर्ति इलिनोइस के आठ कांग्रेसनल जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाले चार-टर्म कांग्रेसी हैं। कृष्णमूर्ति ने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच रणनीतिक प्रतिस्पर्धा पर सदन की चयन समिति में रैंकिंग सदस्य के रूप में मुझे नियुक्त करने के लिए मैं नेता जेफ़रीज़ का आभारी हूं।"

कृष्णमूर्ति ने कहा,"मैं सीसीपी की बढ़ती आक्रामकता का मुकाबला करने के लिए इस समिति में दोनों पक्षों में अपने सहयोगियों के साथ काम करने और यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं कि हमारा देश उन आर्थिक और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है, जो सीसीपी हमारे देश के सामने पेश करती है।" उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोगों के हितों की रक्षा करना महत्वपूर्ण है।

भारतीय-अमेरिकी सांसद डॉ. अमी बेरा को खुफिया मामलों को देखने वाली अमेरिकी सदन की शक्तिशाली समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। इंटेलिजेंस पर हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी पर देश की इंटेलिजेंस एक्टविटीज सहित सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA), नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर (DNI) के ऑफिस, नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) के साथ-साथ मिलिट्री इंटेलिजेंस प्रोग्राम्स का चार्ज है। छह बार के कांग्रेसी बेरा (57) कैलिफोर्निया के छठे कांग्रेसनल जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं।

बेरा ने कहा-"घर और विदेश दोनों में बढ़ते खतरों के समय मैं इस नई भूमिका और अमेरिकी परिवारों की सुरक्षा और बचाव के लिए मुझे सौंपी गई जिम्मेदारी को गंभीरता से लेता हूं।" बेरा हाउस फॉरेन अफेयर्स कमेटी और हाउस साइंस, स्पेस एंड टेक्नोलॉजी कमेटी में भी काम करते हैं।

117वीं कांग्रेस के दौरान बेरा ने एशिया, प्रशांत, मध्य एशिया और अप्रसार(Nonproliferation) पर हाउस फॉरेन अफेयर्स उपसमिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। वहां उन्होंने अमेरिकी आर्थिक और सुरक्षा हितों को आगे बढ़ाने के लिए भारत-प्रशांत सहयोगियों और भागीदारों के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के प्रयासों की अगुवाई की।

एक अन्य भारतीय-अमेरिकी कांग्रेसी रो खन्ना को भी इस नई समिति का सदस्य बनाया गया है, जिसका गठन रिपब्लिकन हाउस के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी द्वारा 118वीं कांग्रेस में चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी की प्रतिस्पर्धा के साथर संयुक्त राज्य अमेरिका की आर्थिक, तकनीकी और सुरक्षा प्रतिस्पर्धा को संबोधित करने के लिए जांच और नीति विकसित करने के विशिष्ट उद्देश्य के लिए किया गया था। 46 वर्षीय रो खन्ना(Ro Khanna) कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेसनल जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले चार-टर्म विधायक हैं।

(फोटो क्रमश: राजा कृष्णमूर्ति, डॉ. अमी बेरा और रो खन्ना)

यह भी पढ़ें

iCET: भारत-अमेरिका की पार्टनरशिप टेक और इनोवेशन में लाएगी क्रांति, जानिए NSA डोभाल की USA विजिट के मायने

Peshawar Mosque blast: 12KG विस्फोटक लेकर पहुंचा था हमलावर, यही है वो सुसाइड बॉम्बर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश