न्यूजीलैंड में प्रकृति का कहर, 7.4 तीव्रता से भूकंप और सुनामी की भी चेतावनी जारी

Published : Jun 19, 2020, 07:27 AM IST
न्यूजीलैंड में प्रकृति का कहर, 7.4 तीव्रता से भूकंप और सुनामी की भी चेतावनी जारी

सार

भूकंप के तुरंत बाद, न्यूजीलैंड की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा कि यह देश के लिए भूकंप के खतरे का आकलन कर रहा है। नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने ट्वीट किया कि हम आकलन कर रहे हैं।

वेलिंगटन. न्यूजीलैंड में गुरुवार शाम को आए तेज भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी गई है। बीती शाम को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है। पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने चेतावनी देते हुए बताया कि फिजी, केरमेडेक द्वीप समूह, न्यू कैलेडोनिया, न्यूजीलैंड, नीयू, टोंगा और वानुअतु में भूकंप के कारण सुनामी की लहरें आ सकती हैं। 

लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की हुई घोषणा 

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड के एक शहर ओपोटिकी से 685 किमी उत्तर-पूर्व में है। भूकंप के तुरंत बाद सभी केंद्रों ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है और देशों से अनुरोध किया है कि वे समुद्र के किनारे बसे हुए लोगों को सूचित कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें।

इसके साथ ही यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि शुरुआती अनुमानों के अनुसार, समुद्र में .3 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। इन लहरों के जमीन पर टकराने के दौरान और शक्तिशाली होने की संभावना है। जनहानि को बचाने के लिए सभी केंद्रों ने एक साथ चेतावनी को जारी की है।

देश में अलर्ट के बाद आपातकालीन एजेंसियां एक्टिव

भूकंप के तुरंत बाद, न्यूजीलैंड की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा कि यह देश के लिए भूकंप के खतरे का आकलन कर रहा है। नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने ट्वीट किया कि हम आकलन कर रहे हैं कि क्या इस भूकंप से पैदा हुई सुनामी न्यूजीलैंड को प्रभावित कर सकती है?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दिल्ली के स्मॉग का इलाज-क्या सच में बीजिंग की रणनीति से मिल सकती है राह!
व्हाइट हाउस में ट्रंप की धमाकेदार घोषणा-अर्थव्यवस्था मजबूत, सीमा अब अटूट! जानिए भाषण के मुख्य अंश