न्यूजीलैंड में प्रकृति का कहर, 7.4 तीव्रता से भूकंप और सुनामी की भी चेतावनी जारी

भूकंप के तुरंत बाद, न्यूजीलैंड की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा कि यह देश के लिए भूकंप के खतरे का आकलन कर रहा है। नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने ट्वीट किया कि हम आकलन कर रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 19, 2020 1:57 AM IST

वेलिंगटन. न्यूजीलैंड में गुरुवार शाम को आए तेज भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी गई है। बीती शाम को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी गई है। पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने चेतावनी देते हुए बताया कि फिजी, केरमेडेक द्वीप समूह, न्यू कैलेडोनिया, न्यूजीलैंड, नीयू, टोंगा और वानुअतु में भूकंप के कारण सुनामी की लहरें आ सकती हैं। 

लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की हुई घोषणा 

Latest Videos

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र न्यूजीलैंड के नॉर्थ आइलैंड के एक शहर ओपोटिकी से 685 किमी उत्तर-पूर्व में है। भूकंप के तुरंत बाद सभी केंद्रों ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी है और देशों से अनुरोध किया है कि वे समुद्र के किनारे बसे हुए लोगों को सूचित कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दें।

इसके साथ ही यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि शुरुआती अनुमानों के अनुसार, समुद्र में .3 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं। इन लहरों के जमीन पर टकराने के दौरान और शक्तिशाली होने की संभावना है। जनहानि को बचाने के लिए सभी केंद्रों ने एक साथ चेतावनी को जारी की है।

देश में अलर्ट के बाद आपातकालीन एजेंसियां एक्टिव

भूकंप के तुरंत बाद, न्यूजीलैंड की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा कि यह देश के लिए भूकंप के खतरे का आकलन कर रहा है। नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी ने ट्वीट किया कि हम आकलन कर रहे हैं कि क्या इस भूकंप से पैदा हुई सुनामी न्यूजीलैंड को प्रभावित कर सकती है?

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें