न्यूजीलैंड की प्राइम मिनिस्टर जेसिंडा आर्डर्न ने भूकंप के दौरान भी एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देना जारी रखा। उन्होंने कहा कि उन्हें झटके महसूस हुए।
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की प्राइम मिनिस्टर जेसिंडा आर्डर्न ने भूकंप के दौरान भी एक टीवी चैनल को इंटरव्यू देना जारी रखा। उन्होंने कहा कि उन्हें झटके महसूस हुए। जेसिंडा आर्डर्न सोमवार सुबह एक टीवी चैनल न्यूजहब के लाइव शो में इंटरव्यू दे रही थीं। उन्होंने शो के होस्ट रियान ब्रिज को कहा कि वे अपने आसापास और पीछे चीजों को हिलती देख रही हैं, लेकिन उन्होंने इंटरव्यू नहीं रोका। इसे लेकर लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डन संकट के समय में भी जल्दी घबराती नहीं हैं।
ठीकठाक झटका महसूस हुआ
न्यूजीलैंड में सोमवार सुबह को आए इस भूकंप के वक्त जेसिंडा आर्डर्न ने शो के होस्ट से कहा कि उन्हें भूकंप का अच्छा झटका महसूस हुआ। लेकिन इस दौरान वह पूरी तरह से शांत बनी रहीं और बाद में कहा कि अब भूकंप सामप्त हो गया है।
अक्सर आता है भूकंप
न्यूजीलैंड प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर क्षेत्र में आता है और यहां अक्सर भूकंप के झटके आते रहते हैं। कई बार भूकंप से जान-माल की क्षति भी हो जाती है। फरवरी 2011 में यहां बहुत भीषण भूकंप आया था, जिसमें करीब 400 लोगों की मौत हो गई थी। बहरहाल, इस भूकंप में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
5.6 थी भूकंप की तीव्रता
अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.6 थी और इसका केंद्र उत्तर-पूर्व वेलिंगटन से 100 किलोमीटर दूर समुद्र की गहराई में था। इससे इसका कोई ज्यादा गंभीर असर नहीं हो सका।