काश पटेल की FBI निदेशक नियुक्ति पर 'बॉलीवुड' स्टाइल में बधाई, ट्रंप के सहयोगी ने शेयर किया रणवीर सिंह का वीडियो

Published : Feb 21, 2025, 04:52 PM IST
Kash patel

सार

भारतीय मूल के काश पटेल को FBI निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया। डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी ने रणवीर सिंह के गाने मल्हारी के साथ अनोखे अंदाज में दी बधाई। जानें पूरा प्रोफाइल। 

Kash Patel Bollywood style greetings: भारतीय मूल के काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के निदेशक के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अनोखे अंदाज में बधाई दी। व्हाइट हाउस के उप प्रमुख डैन स्काविनो ने बॉलीवुड स्टाइल में रणवीर सिंह के गाने के जरिए काश पटेल को शुभकामनाएं दीं।

बॉलीवुड स्टाइल में दी गई बधाई

व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ डैन स्काविनो ने शुक्रवार को 'X' पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें फिल्म बाजीराव मस्तानी के गाने मल्हारी में रणवीर सिंह के चेहरे की जगह काश पटेल का चेहरा एडिट कर दिया गया था।

उन्होंने लिखा: अभी-अभी ओवल ऑफिस में। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के नौवें निदेशक के रूप में काश पटेल को बधाई। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने आधिकारिक तौर पर उनकी नियुक्ति के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

 

 

व्हाइट हाउस ने नियुक्ति को बताया बड़ा कदम

व्हाइट हाउस ने काश पटेल की नियुक्ति को राष्ट्रपति ट्रंप के एजेंडे का अहम हिस्सा बताया। पटेल ( FBI Director Kash Patel) की नियुक्ति एक महत्वपूर्ण कदम है। व्हाइट हाउस ने 'X' पर लिखा: अब FBI अपने मूल मिशन—निष्पक्ष न्याय को लागू करने और कानून के शासन को बहाल करने—पर ध्यान केंद्रित करेगी।

सीनेट में 51-49 से हुआ कड़ा मुकाबला, मामूली अंतर से जीत

काश पटेल को 100 सीटों वाली अमेरिकी सीनेट में 51-49 के अंतर से जीत मिली। रिपब्लिकन सीनेटर लिसा मर्कोव्स्की (अलास्का) और सुसान कॉलिन्स (मेन) ने उनके खिलाफ मतदान किया जबकि बाकी रिपब्लिकन नेताओं ने समर्थन दिया। सभी डेमोक्रेट सीनेटरों ने उनके खिलाफ मतदान किया।

डेमोक्रेटिक सीनेटर डर्क डर्बिन ने कहा: पटेल का रिकॉर्ड यह साबित करता है कि वह खतरनाक, अनुभवहीन और अविश्वसनीय हैं। वह FBI निदेशक के रूप में प्रभावी नहीं हो सकते।

काश पटेल का प्रोफाइल: आतंकवाद के खिलाफ अभियानों में निभाई अहम भूमिका

काश्यप (काश) पटेल अमेरिकी सरकार में विभिन्न उच्च पदों पर रह चुके हैं। उन्होंने नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) में काउंटर टेररिज्म (Counterterrorism) के वरिष्ठ निदेशक के रूप में कार्य किया। इसके अलावा वह पूर्व रक्षा सचिव क्रिस्टोफर मिलर के चीफ ऑफ स्टाफ रह चुके हैं।

राष्ट्रीय खुफिया विभाग (National Intelligence) के कार्यवाहक निदेशक के प्रधान उप (Principal Deputy) के रूप में सेवाएं दीं। रूसी हस्तक्षेप मामले की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

भारतीय मूल के काश पटेल की जीवन यात्रा

काश पटेल का जन्म 1980 में न्यूयॉर्क में हुआ था। उनके माता-पिता मूल रूप से भारत के गुजरात से थे, जो युगांडा से कनाडा होते हुए अमेरिका आए थे। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ रिचमंड से स्नातक किया और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अंतरराष्ट्रीय कानून (International Law) में सर्टिफिकेट प्राप्त किया।

ट्रंप ने किया समर्थन, बोले- 'अमेरिका फर्स्ट' एजेंडा के लिए उपयुक्त

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 'Truth Social' पर लिखा: काश पटेल एक प्रतिभाशाली वकील, अन्वेषक और 'अमेरिका फर्स्ट' योद्धा हैं। उन्होंने हमेशा न्याय की रक्षा की है और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया है।

पटेल को पूर्व FBI निदेशक क्रिस्टोफर रे की जगह नियुक्त किया गया है, जिन्हें ट्रंप ने 10 साल के कार्यकाल से पहले ही हटा दिया था।

यह भी पढ़ें:

अमेरिकी फंडिंग पर भारत ने जताई चिंता, विदेश मंत्रालय ने कहा-'परेशान करने वाला'

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?