PAK में टार्गेट पर हिंदू, ब्याह के 3 दिन बाद दूल्हा हुआ गायब, मुस्लिम दोस्तों ने 2000 रुपए उधार नहीं देने पर मार डाला

Published : Feb 17, 2023, 12:04 PM ISTUpdated : Feb 17, 2023, 12:05 PM IST
 Newly Married Hindu Man Murder in Sindh Province

सार

आर्थिक संकट से जूझते पाकिस्तान में 'अराजकता' का माहौल तेजी से फैल रहा है। ऐसा ही एक चौंकाने मामले को लेकर पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों में भय और आक्रोश है। एक उधार पैसे नहीं दिए जाने पर एक नवविवाहित हिंदू युवक की हत्या का मामला गर्माया हुआ है।

इस्लामाबाद. आर्थिक संकट से जूझते पाकिस्तान में 'अराजकता' का माहौल तेजी से फैल रहा है। खासकर हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक चौंकाने मामले को लेकर पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों में भय और आक्रोश है। एक उधार पैसे नहीं दिए जाने पर एक नवविवाहित हिंदू युवक की हत्या का मामला गर्माया हुआ है। यह हत्याकांड सिंध प्रांत के संघार डिविजन का है। पढ़िए पूरी डिटेल्स...

1. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, 19 वर्षीय दौलत कोहली 2 दिनों से लापता था। वो 13 फरवरी को खिप्रो गांव में अपने घर के पास एक एग्रीकल्चर फील्ड यानी खेत में मरा मिला था।

2. दौलत कोहली का शव मिलने से कम से कम 12 घंटे पहले उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। इससे पहले उसे टॉर्चर भी किया गया था।

3. पीड़ित की शादी 8 फरवरी को हुई थी और वह 11 फरवरी को लापता हो गया था।

4. पुलिस ने इस मामले में कोहली समुदाय के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। हालांकि, द राइज न्यूज नामक मीडिया ने दावा किया कि हत्या के पीछे स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति को बचाया जा रहा है।

5. आरोप है कि इस्लामिक देश पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओं को अक्सर घृणा, अपहरण, बलात्कार, जबरन विवाह और मौत का निशाना बनाया जाता है।

6.मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि दो स्थानीय मुस्लिम दोस्तों ने उसे मार डाला। उन्हें 10 फरवरी को पीड़िता के साथ बहस करते देखा गया था। मृतक ने उन्हें 2,000 पाकिस्तानी रुपये उधार देने से इनकार कर दिया था।

7. पिता उत्तम कोहली के अनुसार, दौलत की 8 फरवरी को शादी हुई थी और वह 11 फरवरी को शाम करीब 4 बजे अपनी पत्नी और मां को यह कहकर घर से निकला था कि वह अपने दोस्तों (नामों का खुलासा नहीं) के साथ कुछ घंटे बिताने के लिए बाहर जा रहा है।

8. पाकिस्तान में रूढ़िवादी और कट्टरपंथियों के उदय से अन्य सभी संप्रदायों (अहमदिया और हजारा) और धर्मों (हिंदू धर्म और ईसाई धर्म) को हाशिये पर डाल दिया गया है। उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है।

9.अमेरिका ने धार्मिक स्वतंत्रता के लिए पाकिस्तान को विशेष चिंता वाले देश के रूप में नामित करके इन आरोपों को बल दिया है।

10. हाल ही में पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान के सिंध में एक हिंदू महिला दया भील की बेरहमी से हत्या किए जाने के बाद आक्रोश फैल गया था।

11. सिंध के थारपारकर से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सीनेटर कृष्णा कुमारी ने तब tweet करके कहा था-" एक 40 वर्षीय विधवा दया भील की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसका शव बहुत बुरी हालत में पाया गया। उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था और वहशी लोगों ने पूरे सिर से मांस निकाल दिया था।

12. आरोप है कि सिंध में बड़ी संख्या में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक रहते हैं, इन पर हमले बढ़ रहे हैं। नाबालिग हिंदू, सिख और ईसाई लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन देश में एक आम घटना बन गई है।

यह भी पढ़ें

BBC डॉक्यूमेंट्री 'इंडिया: द मोदी क्वेश्चन को बॉब ब्लैकमेन ने घटिया पत्रकारिता कहा, UK और भारत के रिश्ते बिगाड़ने वाला एजेंडा

पाकिस्तान को कंगाली की हालत में छोड़ तुर्किए रवाना हुए शहबाज शरीफ, लोगों ने यूं उड़ाया मजाक

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम
ऑस्ट्रेलिया के जिस बीच पर आतंकियों ने कहर बरपाया, एक्सपर्ट ने बताई उस जगह की कहानी