9 आतंकी समूहों ने बना रखा है कनाडा में ठिकाना, भारत के कहने पर भी कार्रवाई नहीं करती ट्रूडो सरकार

Published : Sep 20, 2023, 02:13 PM ISTUpdated : Sep 20, 2023, 02:14 PM IST
Canada PM Justin Trudeau

सार

आतंकवादी समूहों का समर्थन करने वाले कम से कम नौ अलगाववादी संगठनों के कनाडा में ठिकाना बना रखा है। यहां उनके टॉप आतंकी पनाह लिए हुए हैं। भारत द्वारा किए गए कई निर्वासन अनुरोधों के बावजूद कनाडा की सरकार ने इसपर कार्रवाई नहीं की।

ओटावा। खालिस्तानी आतंकियों (Khalistani terrorists) को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते इन दिनों खराब हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) अपने राजनीतिक लाभ के लिए खालिस्तानी आतंकियों को पनाह दे रहे हैं।

भारत सरकार के अधिकारियों के अनुसार आतंकवादी समूहों का समर्थन करने वाले कम से कम नौ अलगाववादी संगठनों के ठिकाने कनाडा में हैं। आतंकियों के भारत को सौंपने को लेकर भारत सरकार ने कनाडा की सरकार से कई बार अनुरोध किया है, लेकिन ट्रूडो सरकार ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की। कनाडा में बैठे आतंकियों ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या सहित कई जघन्य अपराध भारत में कराए हैं।

पाकिस्तान के इशारे पर भारत के खिलाफ काम कर रहे खालिस्तानी आतंकी

विश्व सिख संगठन (WSO), खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF), सिख फॉर जस्टिस (SFJ) और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे कम से कम 9 खालिस्तान समर्थक संगठन कनाडा की धरती से ऑपरेट हो रहे हैं। वे पाकिस्तान के इशारे पर भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं।

वांटेड आतंकी था हरदीप सिंह निज्जर

जिस खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाए हैं वह वांटेड आतंकी था। भारत सरकार के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार भारत ने वांछित आतंकवादियों और गैंगस्टरों के निर्वासन का मुद्दा कनाडा के सामने कई बार उठाया, लेकिन कनाडा द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आतंकवादी गतिविधियों में शामिल आठ लोगों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ साजिश रचने वाले कई गैंगस्टरों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है।

कनाडा में बैठा है गुरवंत सिंह

गुरवंत सिंह 1990 के दशक की शुरुआत में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। वह कनाडा में बैठा हुआ है। उसके खिलाफ खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी लंबित है। भारतीय अधिकारियों ने गुरप्रीत सिंह के निर्वासन का अनुरोध किया था, लेकिन कनाडा सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें- भारत ने दिया जैसे को तैसा जवाब तो नरम पड़े जस्टिन ट्रूडो, बोले- 'भारत को उकसाने का इरादा नहीं'

इसी तरह 16 आपराधिक मामलों में वांछित अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दल्ला, प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले सतिंदरजीत सिंह बराड़ उर्फ गोल्डी बराड़ सहित कई खूंखार गैंगस्टरों ने भी कनाडा में पनाह ली है। इनके निर्वासन के लिए भारत ने अनुरोध किया, लेकिन कनाडाई सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं की गई।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?