9 आतंकी समूहों ने बना रखा है कनाडा में ठिकाना, भारत के कहने पर भी कार्रवाई नहीं करती ट्रूडो सरकार

आतंकवादी समूहों का समर्थन करने वाले कम से कम नौ अलगाववादी संगठनों के कनाडा में ठिकाना बना रखा है। यहां उनके टॉप आतंकी पनाह लिए हुए हैं। भारत द्वारा किए गए कई निर्वासन अनुरोधों के बावजूद कनाडा की सरकार ने इसपर कार्रवाई नहीं की।

ओटावा। खालिस्तानी आतंकियों (Khalistani terrorists) को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते इन दिनों खराब हैं। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) अपने राजनीतिक लाभ के लिए खालिस्तानी आतंकियों को पनाह दे रहे हैं।

भारत सरकार के अधिकारियों के अनुसार आतंकवादी समूहों का समर्थन करने वाले कम से कम नौ अलगाववादी संगठनों के ठिकाने कनाडा में हैं। आतंकियों के भारत को सौंपने को लेकर भारत सरकार ने कनाडा की सरकार से कई बार अनुरोध किया है, लेकिन ट्रूडो सरकार ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की। कनाडा में बैठे आतंकियों ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या सहित कई जघन्य अपराध भारत में कराए हैं।

Latest Videos

पाकिस्तान के इशारे पर भारत के खिलाफ काम कर रहे खालिस्तानी आतंकी

विश्व सिख संगठन (WSO), खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF), सिख फॉर जस्टिस (SFJ) और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) जैसे कम से कम 9 खालिस्तान समर्थक संगठन कनाडा की धरती से ऑपरेट हो रहे हैं। वे पाकिस्तान के इशारे पर भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं।

वांटेड आतंकी था हरदीप सिंह निज्जर

जिस खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर आरोप लगाए हैं वह वांटेड आतंकी था। भारत सरकार के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार भारत ने वांछित आतंकवादियों और गैंगस्टरों के निर्वासन का मुद्दा कनाडा के सामने कई बार उठाया, लेकिन कनाडा द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। आतंकवादी गतिविधियों में शामिल आठ लोगों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के साथ साजिश रचने वाले कई गैंगस्टरों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है।

कनाडा में बैठा है गुरवंत सिंह

गुरवंत सिंह 1990 के दशक की शुरुआत में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। वह कनाडा में बैठा हुआ है। उसके खिलाफ खिलाफ इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी लंबित है। भारतीय अधिकारियों ने गुरप्रीत सिंह के निर्वासन का अनुरोध किया था, लेकिन कनाडा सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की।

यह भी पढ़ें- भारत ने दिया जैसे को तैसा जवाब तो नरम पड़े जस्टिन ट्रूडो, बोले- 'भारत को उकसाने का इरादा नहीं'

इसी तरह 16 आपराधिक मामलों में वांछित अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श दल्ला, प्रसिद्ध पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले सतिंदरजीत सिंह बराड़ उर्फ गोल्डी बराड़ सहित कई खूंखार गैंगस्टरों ने भी कनाडा में पनाह ली है। इनके निर्वासन के लिए भारत ने अनुरोध किया, लेकिन कनाडाई सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं की गई।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts