
वर्ल्ड डेस्क। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के हाथ होने के आरोप लगाकर दोनों देशों के रिश्ते में तल्खी बढ़ा दी है। कनाडा ने शीर्ष भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को देश से निकाल दिया। इस मामले में भारत ने भी जैसे को तैसा वाला रुख अपनाते हुए कनाडा के एक शीर्ष राजयनिक को निकाल दिया है।
भारत से कड़ा जवाब मिलने पर जस्टिन ट्रूडो के तेवर नरम पड़ गए हैं। मंगलवार को ट्रूडो ने कहा कि कनाडा भारत को उकसाना नहीं चाहता। भारत सरकार को इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेने की जरूरत है। हम मामले को बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम बस तथ्यों को सामने रख रहे हैं जैसा कि हम उन्हें समझते हैं। हम भारत सरकार के साथ काम करना चाहते हैं। यह बेहद गंभीर है और अंतरराष्ट्रीय कानून में इसके दूरगामी परिणाम होंगे। हम अपने लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मूल्यों पर कायम रहेंगे।
इससे पहले ट्रूडो ने कनाडाई संसद में कहा था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत सरकार के एजेंटों से लिंक होने जानकारी है। पिछले कई सप्ताह से कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां इन विश्वसनीय आरोपों पर सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। भारत ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं।
कनाडा ने भारत जाने वाले नागरिकों से कहा- हर वक्त रहें सतर्क
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच चल रहे गतिरोध के मद्देनजर कनाडा सरकार ने मंगलवार को भारत में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एक सलाह जारी की। इसमें कहा गया है कि भारत में रहने वाले कनाडाई नागरिक बहुत अधिक सावधानी बरतें। देश भर में आतंकवादी हमलों के खतरे हैं। सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं। स्थिति तेजी से बदल सकती है। हर समय बहुत सतर्क रहें। स्थानीय मीडिया पर नजर रखें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।