भारत ने दिया जैसे को तैसा जवाब तो नरम पड़े जस्टिन ट्रूडो, बोले- 'भारत को उकसाने का इरादा नहीं'

भारत से जैसे को तैसा जवाब मिलने पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) नरम पड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि उनका इरादा भारत को उकसाने या मामले को बढ़ाने का नहीं है।

वर्ल्ड डेस्क। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के हाथ होने के आरोप लगाकर दोनों देशों के रिश्ते में तल्खी बढ़ा दी है। कनाडा ने शीर्ष भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को देश से निकाल दिया। इस मामले में भारत ने भी जैसे को तैसा वाला रुख अपनाते हुए कनाडा के एक शीर्ष राजयनिक को निकाल दिया है।

भारत से कड़ा जवाब मिलने पर जस्टिन ट्रूडो के तेवर नरम पड़ गए हैं। मंगलवार को ट्रूडो ने कहा कि कनाडा भारत को उकसाना नहीं चाहता। भारत सरकार को इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेने की जरूरत है। हम मामले को बढ़ाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम बस तथ्यों को सामने रख रहे हैं जैसा कि हम उन्हें समझते हैं। हम भारत सरकार के साथ काम करना चाहते हैं। यह बेहद गंभीर है और अंतरराष्ट्रीय कानून में इसके दूरगामी परिणाम होंगे। हम अपने लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मूल्यों पर कायम रहेंगे।

Latest Videos

इससे पहले ट्रूडो ने कनाडाई संसद में कहा था कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत सरकार के एजेंटों से लिंक होने जानकारी है। पिछले कई सप्ताह से कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां इन विश्वसनीय आरोपों पर सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। भारत ने इन आरोपों से साफ इनकार किया है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि कनाडा में हिंसा के किसी भी कृत्य में भारत सरकार की संलिप्तता के आरोप बेतुके और प्रेरित हैं।

कनाडा ने भारत जाने वाले नागरिकों से कहा- हर वक्त रहें सतर्क

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की कथित हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच चल रहे गतिरोध के मद्देनजर कनाडा सरकार ने मंगलवार को भारत में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एक सलाह जारी की। इसमें कहा गया है कि भारत में रहने वाले कनाडाई नागरिक बहुत अधिक सावधानी बरतें। देश भर में आतंकवादी हमलों के खतरे हैं। सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं। स्थिति तेजी से बदल सकती है। हर समय बहुत सतर्क रहें। स्थानीय मीडिया पर नजर रखें और स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें।

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara