कनाडा पीएम ने खालिस्तानी लीडर की हत्या का दोष भारत पर मढ़ा, डिप्लोमैट को निष्कासित किया

Published : Sep 19, 2023, 07:24 AM ISTUpdated : Sep 19, 2023, 07:27 AM IST
canada pm justin trudeau khalistani leader hardeep singh nijjar pm modi

सार

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की बात कही है। इसके बाद कनाडा से भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया है। 

India-Canada Relation. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी लीडर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की बात कहने के बाद भारतीय डिप्लोमैट को निष्कासित कर दिया है। अलजजीरा की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा की विदेश मंत्री मेलोनी जॉली ने भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने की बात कही है।

कनाडा पीएम ने भारत ने लगाए आरोप

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया है। जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडियन सिक्योरिटी एजेंसीज ने पाया है कि खालिस्तान टाइगर फोर्स के चीफ हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट्स का इंवॉल्वमेंट है। बीते जून में हरदीप सिंह की हत्या ब्रिटिश कोलंबिया में कर दी गई थी। हालांकि भारत सरकार ने कनाडा के आरोपों पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। जहां तक भारत-कनाडा के संबंधों की बात है तो दोनों देशों के रिश्ते इस वक्त काफी खराब हो चुके हैं। इसके बाद जस्टिन ट्रूडो ने हॉउस ऑफ कॉमंस में यह बयान दिया कि खालिस्तानी लीडर की हत्या में भारत का हाथ है।

भारतीय राजनयिक को निष्कासित किया

ताजा घटनाक्रम में कनाडा की विदेश मंत्री जॉली ने भारतीय डिप्लोमैट को निष्कासित करने की पुष्टि की है। रिपोर्ट्स के अनुसार विदेश मंत्री ने कहा कि हम देश की संप्रभुता में किसी तरह की छेड़छाड़ के खिलाफ हैं, यही वजह है कि भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि जून में कनाडा के सरे में गुरूद्वारा पार्किंग के बाहर हरदीप सिंह निज्जर को गोली मार दी गई थी। इस पर जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा में कनाडा के नागरिक की हत्या में किसी भी दूसरे देश के इंवॉल्वमेंट को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने भारत सरकार से यह अपील भी की है कि इस मामले की जांच में साथ दें।

यह भी पढ़ें

Exclusive: कनाडा में खालिस्तानी गतिविधियों पर बोले एस जयशंकर, 'ऐसी ताकतों को बढ़ावा देना उनके लिए भी खतरा'

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिना डरे बाड़ फांदकर भारत में कुछ यूं घुसते हैं बांग्लादेशी, यकीन ना हो तो देख लो ये वीडियो!
12 टुकड़ों में बटने जा रहा पाकिस्तान, जानें Shehbaz Sharif सरकार के प्लान की असली कहानी