अमेरिकी इन्वेस्टर रे डेलियो ने चीनी नेता डेंग जियाओपिंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना की है। उन्होंने कहा है कि भारत के विकास को कोई रोक नहीं पाएगा।
नई दिल्ली। अमेरिकी इन्वेस्टर रे डेलियो (Ray Dalio) ने भारत के विकास पर बात करते हुए कहा कि भारत को कोई रोक नहीं पाएगा। उन्होंने चीनी नेता डेंग जियाओपिंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना की। अमेरिका के लॉस एंजिल्स स्थित यूसीएलए परिसर के रॉयस हॉल में ऑल-इन समिट 2023 में रे डेलियो ने ये बातें कहीं।
डेलियो ने कहा, "हमारे पास भारत और दुनिया के शीर्ष 20 देशों के लिए 10 साल की विकास दर का अनुमान है। भारत उच्च विकास दर बनाए रखेगा इसकी बहुत अधिक संभावना है। यदि आप प्रति व्यक्ति आय को देखें तो मुझे लगता है कि भारत वहां है जहां चीन था जब मैंने 1984 में जाना शुरू किया था। मुझे लगता है कि मोदी एक डेंग जियाओपिंग हैं। उन्होंने बड़े पैमाने पर सुधार और विकास किया है।
बहुत महत्वपूर्ण है भारत
डेलियो ने कहा, "भारत बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे नहीं लगता है कि कोई भी मामला भारत को रोकने जा रहा है। हमने इतिहास में देखा है कि तटस्थ देश अच्छा करते हैं। इनका प्रदर्शन युद्धों में विजेताओं से बेहतर रहा है। आज अमेरिका और चीन-रूस व उसके सहयोगी देशों के बीच संघर्ष है। भारत जैसे तटस्थ ऐसी स्थिति के लाभार्थी होंगे।