अमेरिकी इन्वेस्टर डेलियो ने इस चीनी नेता से की नरेंद्र मोदी की तुलना, बोले- भारत को कोई रोक नहीं पाएगा, Watch Video

अमेरिकी इन्वेस्टर रे डेलियो ने चीनी नेता डेंग जियाओपिंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना की है। उन्होंने कहा है कि भारत के विकास को कोई रोक नहीं पाएगा।

Vivek Kumar | Published : Sep 18, 2023 8:18 AM IST / Updated: Sep 18 2023, 01:58 PM IST

नई दिल्ली। अमेरिकी इन्वेस्टर रे डेलियो (Ray Dalio) ने भारत के विकास पर बात करते हुए कहा कि भारत को कोई रोक नहीं पाएगा। उन्होंने चीनी नेता डेंग जियाओपिंग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना की। अमेरिका के लॉस एंजिल्स स्थित यूसीएलए परिसर के रॉयस हॉल में ऑल-इन समिट 2023 में रे डेलियो ने ये बातें कहीं।

 

Latest Videos

 

डेलियो ने कहा, "हमारे पास भारत और दुनिया के शीर्ष 20 देशों के लिए 10 साल की विकास दर का अनुमान है। भारत उच्च विकास दर बनाए रखेगा इसकी बहुत अधिक संभावना है। यदि आप प्रति व्यक्ति आय को देखें तो मुझे लगता है कि भारत वहां है जहां चीन था जब मैंने 1984 में जाना शुरू किया था। मुझे लगता है कि मोदी एक डेंग जियाओपिंग हैं। उन्होंने बड़े पैमाने पर सुधार और विकास किया है।

बहुत महत्वपूर्ण है भारत

डेलियो ने कहा, "भारत बहुत महत्वपूर्ण है। मुझे नहीं लगता है कि कोई भी मामला भारत को रोकने जा रहा है। हमने इतिहास में देखा है कि तटस्थ देश अच्छा करते हैं। इनका प्रदर्शन युद्धों में विजेताओं से बेहतर रहा है। आज अमेरिका और चीन-रूस व उसके सहयोगी देशों के बीच संघर्ष है। भारत जैसे तटस्थ ऐसी स्थिति के लाभार्थी होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump