पाकिस्तान के 29वें चीफ जस्टिस बनें काजी फैज ईसा, इमरान खान से रहे हैं बेहद कटु संबंध, पीएम रहते भेजवाया था पत्नी को जेल

काजी ईसा एक साल एक महीना तक पद पर बने रहेंगे। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने रविवार को उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Pakistan New CJP: पाकिस्तान में 29वें चीफ जस्टिस के लिए नाम का ऐलान कर दिया गया है। 63 वर्षीय जस्टिस काजी फैज ईसा को पाकिस्तान का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। काजी ईसा एक साल एक महीना तक पद पर बने रहेंगे। राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने रविवार को उनको पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में केयरटेकर पीएम अनवार उल हक काकड़ और आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर भी मौजूद रहे।

इमरान खान से था 36 का आंकड़ा

Latest Videos

नवनियुक्त चीफ जस्टिस काजी फैज ईसा का पूर्व पीएम इमरान खान से कभी अच्छा संबंध नहीं रहा। 2019 में जब इमरान खान प्रधानमंत्री थे तो जस्टिस काजी फैज ईसा और उनकी पत्नी सरीना ईसा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। इस मामले में सरीना को अरेस्ट भी किया गया था। दरअसल, इमरान खान पर आरोप लगा था कि जस्टिस ईसा उनकी मर्जी के फैसले नहीं कर रहे थे इसलिए उन पर कार्रवाई की जा रही है।

मोहम्मद अली जिन्ना के करीबी थे जस्टिस ईसा के पिता

जस्टिस ईसा का परिवार बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा का रहने वाला है। सीजेआई काजी ईसा का जन्म 26 अक्टूबर 1959 को हुआ था। काजी ईसा के पिता, मोहम्मद अली जिन्ना के करीबी रहे थे। जबकि मां सोशल वर्कर थीं। जस्टिस ईसा ने कराची में हॉयर स्टडीज करने के बाद लंदन से लॉ किया। साल 1985 से वह बलूचिस्तान हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू किया। हाईकोर्ट में एक्सपीरियंस के बाद वह सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू किए। 2014 में सुप्रीम कोर्ट ऑफ पाकिस्तान में जज नियुक्त हुए।

सुप्रीम कोर्ट में जज होने के बावजूद किसी भी बेंच का हिस्सा नहीं

पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी उमर अता बंदियाल पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस थे। उमर अता बंदियाल के पॉवर में रहते जस्टिस काजी फैज ईसा को किसी भी बेंच का हिस्सा नहीं बनाया गया। वह सुप्रीम कोर्ट में जज की बजाय करीब-करीब क्लरिकल वर्क में अधिक लगाए गए। चीफ जस्टिस बंदियाल ने काजी ईसा के जूनियर्स को प्रमोट कर दिया लेकिन उनसे काम नहीं लिया। बंदियाल और पूर्व पीएम इमरान खान की जुगलबंदी का आलम यह था कि बीते दिनों जब इमरान खान कोर्ट में पेश हुए तो भरी कोर्ट में चीफ जस्टिस उठ खड़े हुए और उनके पास जाकर हाथ मिलाया और स्वागत किया। हालांकि, माना जा रहा है कि अब नए चीफ जस्टिस के आ जाने से इमरान खान की मुश्किलें बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें:

निकोल शानहन से Google के सह-संथापक सर्गेई ब्रिन ने लिया तलाक, एलन मस्क से पत्नी की अफेयर के बाद हुए अलग

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !