नो ब्रा नो एग्जाम: जानें कहां लागू हुआ ये अजीबोगरीब नियम

Published : Jun 20, 2025, 08:33 PM IST
no bra no exam

सार

नाइजीरिया की एक यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने के लिए छात्राओं के लिए ब्रा पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इस नियम के विरोध और समर्थन में लोग उतर आए हैं।

No Bra No Exam: परीक्षा देने के लिए आपने कई बार सुना होगा कि चेन, अंगूठी, माला उतरवाई जाती हैं, लेकिन एक देश ने तो एग्जाम में बैठने के लिए अजीबोगरीब नियम लागू किया है। दरअसल, ये नियम अफ्रीकी देश नाइजीरिया की एक यूनवर्सिटी ने वहां पढ़ने वाली छात्राओं पर लागू किया है। इस नियम के मुताबिक, परीक्षा में बैठने वाली लड़कियों के लिए ब्रा पहनना जरूरी है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि ऐसा कथित तौर पर यूनिवर्सिटी के ड्रेस कोड को लागू करने के लिए किया गया था।

क्या है पूरा मामला?

नाइजीरिया के साउथ-वेस्ट प्रांत ओगुन में स्थित ओलाबिसी ओनाबांजो यूनिवर्सिटी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ महिला कर्मचारी छात्राओं की फिजिकल जांच करती नजर आ रही हैं। इस जांच में सिर्फ उन लड़कियों को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जा रही है, जिन्होंने ब्रा पहनी है। हालांकि, इस जांच को लेकर यूनिवर्सिटी की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पूरे देश में गुस्सा है और लोग इस नियम का जमकर विरोध कर रहे हैं।

विरोध ही नहीं, सपोर्ट में भी उतरे लोग

अजीब बात है कि नाइजीरिया में लोग सिर्फ इसके विरोध में नहीं, बल्कि समर्थन में भी हैं। स्टूडेंट यूनियन के एक नेता मुइज ओलानरेवाजू ने यूनिवर्सिटी के इस अजीबोगरीब नियम का समर्थन करते हुए कहा कि ये एक ड्रेस कोड पॉलिसी है, जिसका मकसद महिलाओं के लिए एक मर्यादित और सम्मानजनक एन्वायर्नमेंट बनाना है। इससे छात्राएं संस्थान के मूल्यों को ध्यान में रखते हुए शालीन कपड़े पहनने के प्रति जागरूक होंगी। बता दें कि मुस्लिम देश नाइजरिया में काफी रूढ़ियां हैं।

किस तरह के कपड़ों पर रोक?

बता दें कि ओलाबिसी ओनाबांजो यूनिवर्सिटी में ड्रेस कोड पॉलिसी लागू है और उन सभी कपड़ों पर बैन है, जो विपरीत जेंडर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करें। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1982 में हुई थी। नाइजीरिया की यूनिवर्सिटी में महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स को लेकर मचे बवाल के बाद अब माना जा रहा है कि छात्राएं यूनिवर्सिटी पर केस कर सकती हैं।

जांच के नाम पर महिलाओं से अभद्रता

ह्यूमन राइट्स नेटवर्क की एक सीनियर ऑफिस के मुताबिक, छात्राएं अपने अधिकारों के उल्लंघन के लिए विश्वविद्यालय पर मुकदमा करने का मन बना चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर किसी भी महिला के शरीर को गलत तरीके से छूना अपराध है। इसे लेकर कानूनी एक्शन लिया जाएगा। अभद्र कपड़ों पर रोक लगाने के और भी तरीके हो सकते हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि लड़कियों के साथ गलत किया जाए।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह