
J-35 Stealth Fighter: नवंबर 2024 में चीन (China) ने अपने दूसरे 5वीं पीढ़ी के स्टील्थ फाइटर जेट J-35 को दुनिया के सामने पेश किया। और अब, खबर है कि पाकिस्तान (Pakistan) इस एडवांस्ड फाइटर जेट के 40 यूनिट खरीदने जा रहा है। यह वही J-35 है जिसे शेनयांग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन (Shenyang Aircraft Corporation) ने विकसित किया है और जो तकनीकी रूप से अमेरिका के F-35 जितना ही शक्तिशाली माना जा रहा है।
J-35 एक ट्विन-इंजन, सिंगल-सीटर, सुपरसोनिक मल्टीरोल फाइटर जेट है, जिसमें Active Electronically Scanned Array (AESA) रडार, Electro-Optical Targeting System (EOTS), Infrared Search and Track (IRST) सिस्टम के अलावा स्टील्थ टेक्नोलॉजी इसकी सबसे बड़ी ताकत है।
चाइना डेली और ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, यह जेट स्टील्थ और काउंटर-स्टील्थ कॉम्बैट के लिए डिज़ाइन किया गया है और एयर सुपरियोरिटी के साथ-साथ ग्राउंड डिफेंस को भी टारगेट करने की क्षमता रखता है।
भले ही पाकिस्तान को J-35 का डाउनग्रेडेड वर्जन FC-31 मिलने की बात है लेकिन यह भी 5वीं पीढ़ी का स्टील्थ जेट ही है। इसमें भी infrared search system, advanced avionics और low radar cross-section की सुविधा होगी यानी भारतीय रडार पर इसका पता लगाना बेहद मुश्किल होगा।
FC-31 के first units इस साल के अंत तक पाकिस्तान पहुंच सकते हैं, जिससे पाकिस्तान दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा जिनके पास स्टील्थ फाइटर हैं।
भारत का AMCA (Advanced Medium Combat Aircraft) प्रोजेक्ट अभी डिजाइन और प्रोटोटाइप चरण में है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पिछले महीने इसे मंजूरी दी है लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक 2035 से पहले यह वायुसेना में शामिल नहीं होगा। जब तक भारत अपना AMCA तैयार करता है, तब तक पाकिस्तान J-35 के जरिए एयर पावर बैलेंस में सेंध लगा सकता है।
भारत के पास फ्रांस से खरीदे गए Rafale Jets हैं जो अत्याधुनिक हैं लेकिन वे स्टील्थ कैटेगरी में नहीं आते। इसलिए J-35 जैसे स्टील्थ जेट्स के मुकाबले उनकी प्रभावशीलता कुछ मामलों में सीमित हो सकती है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।