पाकिस्तान में द खतरा-खतरा शो: असेंबली की सिक्योरिटी टाइट, इमरान खान संडे को करने जा रहे कुछ बड़ा धमाका

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को रविवार को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना होगा। इमरान का दावा है कि वह बड़ा खुलासा करने वाले हैं। इस बीच राजधानी इस्लामाबाद में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। असेंबली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इन दिनों खतरा-खतरा शो चल रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के साथी बता रहे हैं कि इमरान खान को जान का खतरा है। वहीं, विपक्ष इमरान खान को ही देश के लिए खतरा बता रहा है। इन सबके बीच रविवार को नेशनल असेंबली में इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव (no confidence motion) का सामना करना होगा। 

इमरान खान ने धमकी दी है कि उनके एक लाख समर्थक इस्लामाबाद में रहेंगे। उनके खिलाफ वोट देने वालों को समर्थकों की भीड़ के बीच से जाना होगा। इसके चलते अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इस्लामाबाद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजधानी में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। दूसरी ओर इमरान खान ने दावा किया है कि वह रविवार को बड़ा खुलासा करेंगे।

Latest Videos

शहबाज शरीफ को मिली पुलिस कमांडो की सुरक्षा
नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद राजधानी क्षेत्र प्रशासन से मुलाकात की है। उन्होंने प्रत्येक सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। इस्लामाबाद में लगभग 5,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इनमें से पंजाब पुलिस के 3,000 और फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के 2,000 जवान हैं। वहीं, शहबाज शरीफ की सुरक्षा के लिए पुलिस कमांडो तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें- महंगाई ने निचोड़ डाला पाकिस्तान; श्रीलंका जैसा हाल, आलू-तेल-अंडा सबकुछ महंगा, देखिए ये है हाल

रेड जोन को किया जाएगा सील
अधिकारियों ने कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार पीटीआई के असंतुष्ट सदस्य बहुत अधिक जोखिम में हैं। पार्लियामेंट लॉज, एक होटल के आसपास और सिंध हाउस सहित कुछ इमारतों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां विपक्षी दलों के सांसद, पीटीआई के असंतुष्ट और पूर्व सरकारी सहयोगियों के सांसद ठहरे हुए हैं। अधिकारियों ने कहा कि रविवार को मारगल्ला रोड को छोड़कर रेड जोन को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। शनिवार मध्यरात्रि तक रेड जोन के प्रवेश बिंदुओं पर कंटेनर रखे जाएंगे।

यह भी पढ़ें- राष्ट्र के नाम संबोधन में इमरान खान करते रहे अपना गुणगान, 45 मिनट में 213 बार बोले आई, मी, माईसेल्फ

मुश्किल है इमरान की कुर्सी बचना 
बता दें कि पाकिस्तान के नेशनल एसेंबली में सदस्यों की संख्या 342 है। इमरान खान को अपनी कुर्सी बचाने के लिए कम से कम 172 वोटों की जरूरत है। इमरान खान की अपनी पार्टी पीटीआई के सदस्यों की संख्या 155 है। कहा जा रहा है कि इनमें से 20 से अधिक विपक्ष का साथ दे सकते हैं। वहीं, इमरान खान को समर्थन दे रहे दलों ने भी विपक्ष का साथ देने का फैसला किया है। विपक्ष का दावा है कि उन्हें 200 से अधिक सदस्यों का समर्थन प्राप्त है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी