No Photo Please, पाकिस्तानी आईएसआई चीफ का आदेश, मीडिया तक नहीं पहुंचे कोई भी फोटो या वीडियो रिकॉर्डिंग

Published : Dec 29, 2021, 03:00 PM ISTUpdated : Dec 29, 2021, 03:01 PM IST
No Photo Please, पाकिस्तानी आईएसआई चीफ का आदेश, मीडिया तक नहीं पहुंचे कोई भी फोटो या वीडियो रिकॉर्डिंग

सार

एक रिटायर्ड पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि इंटेलिजेंस सर्विस की पहली प्राथमिकता जनता की नजरों से दूर रहना है। पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट-जनरल (रिटायर्ड) अमजद शोएब ने कहा कि इससे पहले इस सिद्धांत उल्लंघन हुए हैं। 

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी (Pakistan) खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उनकी मीटिग की कोई भी तस्वीर या किसी तरह की वीडियो रिकॉर्डिंग मीडिया में नहीं पहुंचे। पाकिस्तानी सरकार और सैन्य नेतृत्व के बीच राजनीतिक विवाद के बाद अक्टूबर में लेफ्टिनेंट अंजुम को आईएसआई का महानिदेशक नामित किया गया था। सोमवार को पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) ने देश की पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मंजूरी दी। इस दौरान उच्च स्तरीय सम्मेलन में डीजी ISI नदीम अंजुम भी मौजूद रहे। पाकिस्तानी सरकार ने उनकी कोई भी तस्वीर या वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने से इनकार कर दिया है।

नियुक्ति के बाद से नहीं आई कोई फोटो 
पाकिस्तान सरकार के एक मंत्री ने बताया कि यह फैसला आईएसआई के मौजूदा डीजी के स्थायी आदेश के बाद लिया गया है ताकि विभागीय अधिकारी या कर्मचारी किसी भी औपचारिक बैठक से उनकी कोई भी तस्वीर या वीडियो फुटेज शेयर नहीं कर सकें। 
मंत्री के अनुसार, डीजी ISI के रूप में उनकी नियुक्ति के बाद से उनकी कोई भी तस्वीर या वीडियो रिकॉर्डिंग मीडिया के सामने नहीं आई है। 

लुधियाना बम ब्लास्ट का मास्‍टरमाइंड जसविंदर सिंह जर्मनी में गिरफ्तार, ISI के इशारे पर हमले की साजिश करता था

जनता की नजरों से दूर रहना प्राथमिकता
एक रिटायर्ड पाकिस्तानी अधिकारी ने बताया कि इंटेलिजेंस सर्विस की पहली प्राथमिकता जनता की नजरों से दूर रहना है। पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट-जनरल (रिटायर्ड) अमजद शोएब ने कहा कि इससे पहले इस सिद्धांत उल्लंघन हुए हैं। सरकारों ने मीडिया को खुफिया प्रमुखों की तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्डिंग का खुलासा किया है। सोमवार को, पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) ने देश की पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति को मंजूरी दी, जिसमें अफगानिस्तान की स्थिति और क्षेत्र पर इसके प्रभाव सहित घरेलू और बाहरी सुरक्षा के सभी क्षेत्रों को शामिल किया गया है। डॉन अखबार के अनुसार, 36वीं एनएससी बैठक के दौरान, पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मोईद यूसुफ ने कहा कि देश एक व्यापक राष्ट्रीय सुरक्षा ढांचे की ओर बढ़ रहा है, राष्ट्रीय सुरक्षा का अंतिम लक्ष्य निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

हैदरपोरा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को SIT ने दी क्लीन चिट; आतंकवादियों की 'ढाल' बन रहे थे मारे गए लोग


 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?