70 साल से एक दूसरे के दुश्मन हैं ये दोनों देश, जानें क्या है वजह

दक्षिण कोरिया के दावे ने एक बार फिर दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। उसने कहा है, उत्तर कोरिया ने गुरूवार को 2 छोटी दूरी की मिसाइलों को समुद्र में दागा है। दक्षिण कोरिया के मुताबिक, उत्तर पूर्वी तटीय शहर वॉनसन के चारों ओर दागी मिसाइलों ने देश के पूर्वी तट से पानी उतरने से 430 किलोमीटर पहले उड़ान भरी। इससे पहले जून के आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच मुलाकात हुई थी।


सियोल. दक्षिण कोरिया के दावे ने एक बार फिर दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। उसने कहा है, उत्तर कोरिया ने गुरूवार को 2 छोटी दूरी की मिसाइलों को समुद्र में दागा है। दक्षिण कोरिया के मुताबिक, उत्तर पूर्वी तटीय शहर वॉनसन के चारों ओर दागी मिसाइलों ने देश के पूर्वी तट से पानी उतरने से 430 किलोमीटर पहले उड़ान भरी। इससे पहले जून के आखिर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच मुलाकात हुई थी। जिसके बाद यह पहली मिसाइल लॉन्चिंग है। इस मुलाकात में किम जोंग उन ने भरोसा दिलाया था उत्तर कोरिया पर कोई एटमिक कार्रवाई नहीं की जाएगी। लेकिन मुलाकात बेअसर नजर आ रही है, क्योंकि लगातार उत्तर कोरिया मिसाइल टेस्ट कर रहा है। 


दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद दो अलग- अलग देश बनें

Latest Videos

 

दोनों देशों में टेंशन क्यों ? 

दरअसल, मामला ऐसा है, कि 1958 में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की हत्या की कोशिश की थी। जिसमें वो सफल नहीं हो पाया। 1983 में म्यांमार में एक धमाका हुआ। जिसमें 17 दक्षिण कोरिया के नागरिक मारे गए। जिसका इल्जाम उत्तर कोरिया पर आया। उत्तर कोरिया पर दक्षिण कोरिया के विमान पर बम बरसाने का आरोप लगा। जिसके बाद से लगातार दोनों देशों में किसी न किसी बात को लेकर तनाव की स्थिती बनी रहती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी