नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने दक्षिण कोरिया को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी देकर सबको दहशत में डाल दिया है।
सियोल। नार्थ कोरिया (North Korea) के शासक किम जोंग उन (Kim Jong Un) की बहन (Kim Yo Jong) ने दुनिया को डरा दिया है। किन जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने साउथ कोरिया को न्यूक्लियर बम से उड़ाने की धमकी दी है। किम यो ने दक्षिण कोरिया को दो टूक में धमकी दी है कि अगर उसने एक इंच भी उसकी जमीन पर अतिक्रमण किया तो न्यूक्लियर बम गिराकर अस्तित्व मिटा दिया जाएगा। उत्तर कोरिया के तानाशाह की बहन की धमकी के बाद महाशक्तियां तक दहशत में हैं।
हालांकि, किम यो जोंग ने यह भी कहा कि उनका देश युद्ध या किसी से टकराहट नहीं चाहता है लेकिन अगर उसे छेड़ने की कोशिश हुई तो हम परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे। प्योंगयांग में एक प्रमुख नीति सलाहकार किम यो जोंग ने कहा, "अगर दक्षिण कोरिया हमारे साथ सैन्य टकराव का विकल्प चुनता है, तो हमारे परमाणु युद्ध बल को अनिवार्य रूप से अपना कर्तव्य निभाना होगा।"
उन्होंने कहा कि उनके देश के परमाणु बलों के लिए प्राथमिक मिशन एक निवारक के रूप में कार्य करना था, लेकिन अगर एक सशस्त्र संघर्ष की कोई धमकी देता है तो ऐसे हथियारों का इस्तेमाल हमले में दुश्मन के सशस्त्र बलों को खत्म करने के लिए किया जाएगा।
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री के बयान से भड़की किम की बहन
राज्य मीडिया में किम यो जोंग की चेतावनी, पिछले सप्ताह दक्षिण कोरिया के रक्षा प्रमुख सुह वूक द्वारा की गई टिप्पणियों के बाद आया। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री ने कहा था कि अब दक्षिण कोरिया के पास अधिक मारक क्षमता वाले मिसाइल्स हैं। वह किसी भी लक्ष्य को आसानी से भेद सकते हैं। सुह ने शुक्रवार को कहा था कि दक्षिण कोरिया की सेना के पास उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण के स्पष्ट संकेत होने पर उत्तर कोरिया में किसी भी लक्ष्य को सटीक और जल्दी से मारने की क्षमता वाली मिसाइलें हैं।