PM Modi's US Visit: निवेशक रे डैलियो-नोबेल प्राइज विनर पॉल रोमर ने कही बड़ी बात, बोले- 'पीएम मोदी ढेर सारे अवसर पैदा कर रहे'- Watch Video

पीएम मोदी ने अमेरिकी दौरे के पहले दिन अमेरिका की दिग्गज हस्तियों से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने उद्योगपति एलन मस्क के अलावा अन्य कई लोगों से मुलाकातें की हैं। इनमें ख्याति प्राप्त निवेशक रे डेलियो और नोबल प्राइज विनर पॉल रोमर भी शामिल रहे।

PM Modi's US Visit. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की कई मशहूर हस्तियों से मुलाकात की है। उन्होंने प्रसिद्ध निवेशक और विश्लेषक रे डैलियो के अलावा नोबेल पुरस्कार विजेता पॉल रोमर से भी मुलाकात की है।

पीएम मोदी से मिलकर रे डैलियो ने क्या कहा

Latest Videos

अमेरिकी निवेशक और विश्लेषक रे डैलियो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे व्यक्ति हैं कि उनका समय आ गया है तो समझ लीजिए भारत का समय आ गया है। भारत की क्षमता बहुत बड़ी है। भारत के पास अब ऐसा सुधारक है, जो परिवर्तन करने की क्षमता रखता है। इस वक्त भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे मोड़ पर हैं, जब वे ढेर सारे अवसर पैदा कर रहे हैं।

देखें वीडियो

नोबेल प्राइज विनर पॉल रोमर ने क्या कहा

अमेरिका के नोबेल प्राइज विनर पॉल रोमर ने कहा कि एक अच्छा दिन वह होता है जब मैं कुछ सीखता हूं। मैंने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बहुत कुछ सीखा है कि भारत क्या कर रहा है। भारत आधार जैसे कार्यक्रमों द्वारा प्रमाणीकरण के मोर्चे पर दुनिया को रास्ता दिखा सकता है। पीएम ने इसे बहुत अच्छी तरह से बताया। वहां शहरीकरण कोई समस्या नहीं बल्कि यह अवसर की तरह है। मैं इसे एक स्लोगन के तौर पर लेता हूं।

देखें वीडियो

एलन मस्क ने की पीएम मोदी से मुलाकात

एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। मीटिंग के बाद दुनिया के प्रसिद्ध उद्योगपति एलन मस्क ने कहा कि वह भारत में निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "हम अभी सही समय की तलाश में हैं। मस्क ने कहा कि वह स्पेसएक्स की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा स्टारलिंक को भारत में लाने की योजना बना रहे हैं। यह ग्रामीण क्षेत्रों में उन लोगों की मदद कर सकता है, जिनकी इंटरनेट तक पहुंच नहीं है। पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक नील डी ग्रास टायसन, प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब, लेखक रॉबर्ट थुरमन और निवेशक रे डेलियो से भी मुलाकात की।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit: यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल ने किया इंडस एक्स समिट का आयोजन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025