सार

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अमेरिकी दौरे और व्हाइट हाउस विजिट से पहले यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल ने इंडस एक्स समिट का आयोजन किया।

 

PM Modi's US Visit. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से पहले यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल ने इंडस एक्स समिट का आयोजन किया है। इस दौरान काउंसिल के प्रेसीडेंट अतुल केशप ने कहा कि वे दुनिया में फ्री इंटरप्राइज सिस्टम्स के लिए बात करेंगे।

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल का ट्वीट

यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल ने ट्वीट किया कि इंडस एग्जीबिशन के दौरान हम वर्ल्ड में फ्री इंटरप्राइजेज की डिमांड को सामने रखेंगे। व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात से पहले यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल ने यूएस चैप्टर का शुभारंभ किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 22 जून को व्हाइट हाउस में स्वागत किया जाएगा। यूएस प्रेसीडेंट और प्रथम महिला जिल बाइडेन उन्हें डिनर पर आमंत्रित करेंगे।

एलन मस्क ने की पीएम मोदी से मुलाकात

एलन मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात की है। मीटिंग के बाद दुनिया के प्रसिद्ध उद्योगपति एलन मस्क ने कहा कि वह भारत में निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "हम अभी सही समय की तलाश में हैं। मस्क ने कहा कि वह स्पेसएक्स की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा स्टारलिंक को भारत में लाने की योजना बना रहे हैं। यह ग्रामीण क्षेत्रों में उन लोगों की मदद कर सकता है, जिनकी इंटरनेट तक पहुंच नहीं है। पीएम मोदी ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी खगोल वैज्ञानिक नील डी ग्रास टायसन, प्रोफेसर नसीम निकोलस तालेब, लेखक रॉबर्ट थुरमन और निवेशक रे डेलियो से भी मुलाकात की।

अमेरिका में अलग-अलग लोगों से मिल रहे पीएम मोदी

अमेरिका की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को न्यूयॉर्क में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों से मुलाकात की। प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक नील डेग्रास टायसन के साथ पीएम ने बातचीत की। पीएम से मिलने के बाद नील डेग्रास ने कहा कि मोदी के लिए आसमान की कोई सीमा नहीं है।

यह भी पढ़ें

Narendra Modi US Visit: खगोल वैज्ञानिक नील डेग्रास टायसन बोले- पीएम मोदी के लिए आसमान की नहीं कोई सीमा