ओमान के सुमद्री तट पर हादसा: बच्चों को बहता देख बचाने पहुंचे पिता भी लहरों में फंसे, फिर हुआ डराने वाला हादसा

Published : Jul 14, 2022, 03:30 PM IST
ओमान के सुमद्री तट पर हादसा: बच्चों को बहता देख बचाने पहुंचे पिता भी लहरों में फंसे,  फिर हुआ डराने वाला हादसा

सार

महाराष्ट्र के रहने वाले शशिकांत महामाने अपनी फैमिली के साथ ओमान के एक समुद्री तट पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे। लेकिन संयोग ऐसा था कि तेज लहरों में शशिकांत व उनका 6 साल का बेटा बह गया। जबकि बेटी की तलाश की जा रही है। 

नई दिल्ली. ओमान के समुद्री तट पर हुए एक हादसे में भारतीय परिवार डूब गया। जानकारी के अनुसार एक भारतीय व्यक्ति और उसका 6 साल का बेटा देखते ही देखते समुद्र की लहरों में खो गए, जबकि 9 साल की बेटी भी हादसे के बाद से लापता है, जिसे तलाश करने की कोशिशें की गईं। 

जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय शशिकांत महामाने मूलरूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। शशिकांत और उनकी पत्नी सहित उनके बच्चे श्रुति (9) और श्रेयस (6) भी उनके साथ समुद्र तट पर समय बिताने पहुंचे थे। शशिकांत सहित उनका छह साल का बेटा ओमान के समुद्र तट पर खेलते समय डूब गए। स्थानीय पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की 9 साल की बेटी भी लापता हो गई है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि 42 वर्षीय शशिकांत महामाने, उनकी पत्नी और उनके बच्चे 9 वर्षीय श्रुति और 6 वर्षीय श्रेयस दुबई में रहते थे। वे बीते रविवार को एक दिन की छुट्टी बिताने के लिए ओमान पहुंचे थे। 

महामाने के भाई ने बताया कि एक अन्य पर्यटक द्वारा ली गई वीडियो में साफ दिख रहा है कि श्रुति और श्रेयस को पानी में खेलते हुए तेज लहर से बहाने लगती है। तभी उनको बचाने के लिए पिता शशिकांत भी उनक पीछे गए लेकिन वे भी तेज लहरों में फंस गए और पानी के साथ ही बह गए। युवक और उनके बेटे के शवों को बरामद कर लिया गया है। जबकि बचावकर्मी अभी भी 9 साल की बच्ची की तलाश कर रहे हैं। महामाने दुबई की एक फर्म में सेल्स मैनेजर के तौर पर काम कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद महाराष्ट्र से उनके परिजन ओमान के लिए रवाना हो गए हैं। 

 

समुद्री लहरों का क्या है रहस्य
समुद्र की लहरों को समुद्र विज्ञानी ही जानते हैं। हालांकि समुद्र की लहरें 3 तरह से पैदा होती हैं। पहली लहर समुद्र की सतह पर बहने वाली हवा, दूसरी चंद्रमा के कारण उत्पन्न हुआ ज्वार और तीसरी है समुद्र भीतर कहीं आया हुआ भूकंप कारण बनता है। लहरों से बचाव के लिए किसी मजबूत चीज को पकड़कर रखना जरूरी होता है।

यह भी पढ़ें

मशहूर लेखक खालिद होसैनी की बेटी बनीं ट्रांसजेंडर, पिता ने शेयर किया इमोशनल नोट, फैंस ने भी बरसाया प्यार...

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ