मशहूर लेखक खालिद होसैनी की बेटी बनीं ट्रांसजेंडर, पिता ने शेयर किया इमोशनल नोट, फैंस ने भी बरसाया प्यार...

मशहूर उपन्यास 'द काइट रनर' के लेखक खालिद होसैनी (Khaled Hosseini) की बेटी हैरिस (Harris) ट्रांसजेंडर बन चुकी हैं। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उनके पिता ने कहा कि इससे पहले उन्होंने अपनी बेटी पर कभी भी गर्व नहीं किया था।  
 

नई दिल्ली. अफगान-अमेरिकन नावेलिस्ट खालिद होसैनी ने मशहूर नावेल द काइट रनर लिखा था। यह नावेल काफी पापुलर हुआ था। लेखक ने बुधवार को यह कहकर चौंका दिया कि उनकी बेटी हैरिस ट्रांसजेंडर बन गई हैं। लेखक ने बेटी के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है। 

होसैनी ने इसके लिए ट्वीटर का उपयोग किया और बेटी की हैरिस की तस्वीर शेयर की। जिसके साथ नोट लिखा कि कल मेरी बेटी हैरिस ट्रांसजेंडर के तौर पर सामने आईं। मैंने कभी भी उस पर गर्व नहीं किया। उसने हमारे परिवार को बहादुरी और सच के बारे में बहुत कुछ बताया है। उन्होंने आगे लिखा कि यह प्रक्रिया उसके लिए काफी दर्द भरी रही होगी। वह क्रूर लोगों के बीच बहुत दयालु है। मैं जानता हूं कि वह बहुत बहादुर भी है। 

Latest Videos

 

उन्होंने एक और ट्वीट किया और बेटी के साथ एक पुरानी फोटो शेयर की। जिसमें होसैनी बेटी को हाथ से पकड़े हुए हैं। यह किसी समुद्री किनारे की खूबसूरत फोटो है। उस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मैं अपनी बेटी से बहुत प्यार करता हूं। वह बहुत सुंदर, बुद्धिमान और ब्रिलियंट है। मैं उसके हर स्टेप पर उसके साथ हूं। हमारा परिवार हमेशा उसके पीछे खड़ा रहेगा। 

इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखी दिल की बात
इंस्टाग्राम पोस्ट में हैरिस की इस जर्नी का जिक्र करते हुए होसैनी ने कहा कि मैं पिछले साल से ही हैरिस की इस जर्नी का साक्षी रहा हूं। मैंने हमेशा उसे ध्यान से देखा है। इस तरह का ट्रांजिशन बहुत कठिन होता है। यह भावनात्मक रूप से, फिजिकली, सामाजिक रूप से और मनोवैज्ञानिक तौर पर मुश्किलों भरा होता है। लेकिन हैरिस हर चुनौती का सामना बहुत धैर्य औ बुद्धिमानी से किया है। उन्होंने कहा कि मैं अब बहुत खुश हूं क्योंकि मेरी एक नहीं दो बेटियां हैं। सभी की तरह मैं भी हैरिस के न डरने वाले जज्बे और हिम्मत के लिए सराहना करता हूं क्योंकि उसने दुनिया को बेझिझक सच से रूबरू कराया है। उसने मुझे और मेरे परिवार को बहादुर के बारे में, सच्चाई के बारे में बहुत कुछ सिखाया है। जिंदगी को सही तरीके से कैसे जिया जाता है, यह बताया है। मैं जानता हूं यह प्रक्रिया काफी दर्द देने वाली रही लेकिन वह हमेशा विजेता की तरह सामने आईं।

फैंस ने कहा- ऐसे पिता पर गर्व है
इस खुलासे के बाद के लेखक के कई सारे फैंस ने भी ट्विटर पर उनका सपोर्ट किया है। एक यूजर ने लिखा कि कितना बहादुर अफगान पिता है, जिसने अपनी बेटी की गरिमा को सहर्ष स्वीकार किया। यह परफेक्ट है। मि. खालिद होसैनी जैसा पिता होने पर बधाई। हम सभी एलजीबीटीक्यू अफगान जो अभी भी अफगानिस्तान में रहते हैं, आप पर गर्व करते हैं। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि मुझे यह देखकर आश्चर्य होता है कि आज की पीढ़ी में सच के साथ जीने का कितना बड़ा माद्दा है, हमने ऐसा कभी नहीं किया। आप वास्तव में शानदार माता-पिता हैं, बधाई। एक अन्य यूजर ने लिखा कि मैंने हाईस्कूल में ही आपकी किताबें पढ़ीं। मुझे इस बात से प्यार है कि कैसे एक आदमी, महिला के बारे में शानदार ढंग से लिखता है। मैं कह सकता हूं कि यह आदमी सच में महिलाओं और बच्चों का सम्मान करने वाला है। आप वैसे ही हैं और आपकी बेटी भाग्यशाली है, उसे आप जैसा पिता मिला। आपको और आपकी फैमिली को ढेरों बधाईयां।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान की लेडी 'चांद नवाब', लाइव रिपोर्टिंग के दौरान कैमरे के सामने कर दी ये शर्मनाक हरकत
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका