
Operation Sindhu: शनिवार को भारत ने बताया कि वह ईरान से अपने निकासी अभियान को अब नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों के लिए भी शुरू करेगा। यह फैसला नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के औपचारिक अनुरोध के बाद लिया गया है।
यह कदम उस समय उठाया गया है जब पश्चिम एशिया में तनाव लगातार बढ़ रहा है। इज़राइल ने ईरान की परमाणु गतिविधियों को रोकने के लिए "ऑपरेशन राइजिंग लायन" शुरू किया है, जिसके जवाब में ईरान ने भी कार्रवाई की है।
तेहरान में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, "नेपाल और श्रीलंका की सरकारों के अनुरोध पर भारत अब इन दोनों देशों के नागरिकों को भी अपने निकासी अभियान में शामिल करेगा।"
13 जून को ईरान पर इसराइल ने हवाई हमला किया था और ईरान के परमाणु ठिकानों को नष्ट करने के अलावा शीर्ष सैन्य कमांडरों को मार दिया था। इस हमले के बाद से ही ईरान और इसराइल के बीच सैन्य संघर्ष जारी है और दोनों ही देश एक दूसरे पर भारी हमले कर रहे हैं।
इसी बीच, भारत ने ईरान से अपने नागरिकों, खासकर वहां पढ़ने गए स्टूडेंट को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधू चलाया है। अब भारत नेपाल और श्रीलंका के नागरिकों को भी वहां से सुरक्षित निकालेगा। इससे पहले रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान भी भारत ऐसा कर चुका है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।