ओसामा बिन लादेन ने रची थी अमेरिका में 9/11 जैसा एक और हमला करने की साजिश, नेवी के दस्तावेज से हुआ खुलासा

Published : Apr 25, 2022, 04:33 PM IST
ओसामा बिन लादेन ने रची थी अमेरिका में 9/11 जैसा एक और हमला करने की साजिश, नेवी के दस्तावेज से हुआ खुलासा

सार

आतंकी संगठन अल कायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) ने अमेरिका पर 9/11 जैसा एक और हमला करने का प्लान बनाया था। उसकी कोशिश थी कि प्राइवेट प्लेन से हमला किया जाए या फिर रेल टैक काटकर ट्रेन हादसा कराया जाए।

वाशिंगटन। 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकी हमले (9/11 attack) को दुनिया बदलने वाली घटनाओं में से एक माना जाता है। इस हमले में करीब तीन हजार लोग मारे गए थे। इसके बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में युद्ध किया और आतंकी हमले के मास्टर माइंड अल कायदा (Al Qaeda) प्रमुख ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) को पाकिस्तान में घुसकर मार डाला। ओसामा बिन लादेन ने अमेरिका पर 9/11 जैसा एक और हमला करने की साजिश रची थी। अमेरिकी नौसेना के सिल्स (US Navy SEALs) के डिक्लासिफाइड डॉक्यूमेंट से यह जानकारी मिली है। 

सीबीएस न्यूज के अनुसार डिक्लासिफाइड डॉक्यूमेंट में बताया गया है कि ओसामा किस तरह 9/11 जैसा एक और अटैक करने के लिए यात्री विमान के बदले प्राइवेट प्लेन का इस्तेमाल करना चाहता था। पेपर से इस बात का भी खुलासा हुआ कि कैसे लादेन ने अपने समर्थकों को अमेरिका में 12 मीटर लंबाई तक रेल ट्रैक काटने के लिए प्रोत्साहित किया। लादेन की योजना थी कि भीषण ट्रेन हादसा हो और सैकड़ों लोगों की मौत हो। 

11 साल पहले मारा गया था लादेन
11 साल पहले पाकिस्तान में अमेरिकी नेवी सिल्स कमांडो ने ओसामा बिन लादेन को मारा था। इस दौरान कमांडो ने लादेन के घर से उसके पत्र और सैकड़ों कागजात जब्त किए थे। लेखक और इस्लामी विद्वान नेली लाहौफ ने ओसामा बिन लादेन के व्यक्तिगत पत्रों के हजारों पेज की जांच की। सीबीएस को दिए 60 मिनट के इंटरव्यू में नेली लाहौफ ने बताया कि कैसे अल-कायदा ने अनुमान नहीं लगाया कि अमेरिका 9/11 के बाद युद्ध शुरू कर देगा।

लाहौद ने कहा कि लादेन के पत्र से पता चलता है कि अफगानिस्तान में युद्ध शुरू होने से आतंकवादी आश्चर्यचकित थे। आतंकियों को अमेरिका की इस प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी। डिक्लासिफाइड पेपर्स के अनुसार बिन लादेन ने सोचा था कि अमेरिकी सड़कों पर आएंगे और अपनी सरकार पर मुस्लिम बहुल देशों से हटने का दबाव डालेंगे। लाहौद ने कहा कि ओसामा बिन लादेन की तरफ से यह बहुत बड़ी मिस कैलकुलेशन थी।

2004 में ओसामा ने बताई थी नई योजना
लाहौद ने बताया कि ओसामा द्वारा आतंकी समूह के सदस्यों को भेजे गए व्यक्तिगत पत्रों के अनुसार ओसामा बिन लादेन ने अपने अल-कायदा एसोसिएट्स के साथ तीन साल तक संवाद नहीं किया। पकड़े जाने की डर से वह लगातार जगह बदल रहा था। 2004 में ओसामा अपने आतंकवादी समूह के साथ फिर से जुड़ा और सदस्यों को अमेरिका पर हमला करने की अपनी नई योजना बताई।

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: यूक्रेन के सिर पर मंडराने लगा न्यूक्लियर बम फूटने का खतरा, जानिए चौंकाने वाला खुलासा

9/11 जैसा हमला दोहराने के लिए बिन लादेन "बहुत उत्सुक" था। वह जानता था कि अब हवाई अड्डों की सुरक्षा बहुत अधिक बढ़ा दी गई है। उसने हमला करने के लिए यात्री प्लेन के बदले चार्टर प्लेन इस्तेमाल करने का प्लान बनाया। उसने यह भी लिखा कि यदि विमान का उपयोग करके हमला करना बहुत मुश्किल है तो हमें रेलवे को टारगेट करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- मैंक्रां के फ्रांस का दुबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद विरोध प्रदर्शन तेज, आंसू गैस छोड़े गए, दो की हत्या

लाहौद ने कहा कि बिन लादेन ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। उसने अपने संगठन के आतंकियों को बताया कि अमेरिका पर हमला कैसे किया जाए। वह चाहता था कि 12 मीटर तक रेल ट्रैक हटा दिया जाए ताकि ट्रेन पटरी से उतर जाए। उसने सरल टूलकिट को समझाते हुए कि आतंकियों को बताया था कि आप एक कंप्रेसर और लोहे को गलाने वाले उपकरण का इस्तेमाल कर सकते हैं। लाहौद ने कहा कि सौभाग्य से लादेन अपनी इस साजिश को अंजाम देने में नाकाम रहा।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी