ओसामा बिन लादेन ने रची थी अमेरिका में 9/11 जैसा एक और हमला करने की साजिश, नेवी के दस्तावेज से हुआ खुलासा

आतंकी संगठन अल कायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) ने अमेरिका पर 9/11 जैसा एक और हमला करने का प्लान बनाया था। उसकी कोशिश थी कि प्राइवेट प्लेन से हमला किया जाए या फिर रेल टैक काटकर ट्रेन हादसा कराया जाए।

वाशिंगटन। 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में हुए आतंकी हमले (9/11 attack) को दुनिया बदलने वाली घटनाओं में से एक माना जाता है। इस हमले में करीब तीन हजार लोग मारे गए थे। इसके बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में युद्ध किया और आतंकी हमले के मास्टर माइंड अल कायदा (Al Qaeda) प्रमुख ओसामा बिन लादेन (Osama Bin Laden) को पाकिस्तान में घुसकर मार डाला। ओसामा बिन लादेन ने अमेरिका पर 9/11 जैसा एक और हमला करने की साजिश रची थी। अमेरिकी नौसेना के सिल्स (US Navy SEALs) के डिक्लासिफाइड डॉक्यूमेंट से यह जानकारी मिली है। 

सीबीएस न्यूज के अनुसार डिक्लासिफाइड डॉक्यूमेंट में बताया गया है कि ओसामा किस तरह 9/11 जैसा एक और अटैक करने के लिए यात्री विमान के बदले प्राइवेट प्लेन का इस्तेमाल करना चाहता था। पेपर से इस बात का भी खुलासा हुआ कि कैसे लादेन ने अपने समर्थकों को अमेरिका में 12 मीटर लंबाई तक रेल ट्रैक काटने के लिए प्रोत्साहित किया। लादेन की योजना थी कि भीषण ट्रेन हादसा हो और सैकड़ों लोगों की मौत हो। 

Latest Videos

11 साल पहले मारा गया था लादेन
11 साल पहले पाकिस्तान में अमेरिकी नेवी सिल्स कमांडो ने ओसामा बिन लादेन को मारा था। इस दौरान कमांडो ने लादेन के घर से उसके पत्र और सैकड़ों कागजात जब्त किए थे। लेखक और इस्लामी विद्वान नेली लाहौफ ने ओसामा बिन लादेन के व्यक्तिगत पत्रों के हजारों पेज की जांच की। सीबीएस को दिए 60 मिनट के इंटरव्यू में नेली लाहौफ ने बताया कि कैसे अल-कायदा ने अनुमान नहीं लगाया कि अमेरिका 9/11 के बाद युद्ध शुरू कर देगा।

लाहौद ने कहा कि लादेन के पत्र से पता चलता है कि अफगानिस्तान में युद्ध शुरू होने से आतंकवादी आश्चर्यचकित थे। आतंकियों को अमेरिका की इस प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी। डिक्लासिफाइड पेपर्स के अनुसार बिन लादेन ने सोचा था कि अमेरिकी सड़कों पर आएंगे और अपनी सरकार पर मुस्लिम बहुल देशों से हटने का दबाव डालेंगे। लाहौद ने कहा कि ओसामा बिन लादेन की तरफ से यह बहुत बड़ी मिस कैलकुलेशन थी।

2004 में ओसामा ने बताई थी नई योजना
लाहौद ने बताया कि ओसामा द्वारा आतंकी समूह के सदस्यों को भेजे गए व्यक्तिगत पत्रों के अनुसार ओसामा बिन लादेन ने अपने अल-कायदा एसोसिएट्स के साथ तीन साल तक संवाद नहीं किया। पकड़े जाने की डर से वह लगातार जगह बदल रहा था। 2004 में ओसामा अपने आतंकवादी समूह के साथ फिर से जुड़ा और सदस्यों को अमेरिका पर हमला करने की अपनी नई योजना बताई।

यह भी पढ़ें- Russia Ukraine War: यूक्रेन के सिर पर मंडराने लगा न्यूक्लियर बम फूटने का खतरा, जानिए चौंकाने वाला खुलासा

9/11 जैसा हमला दोहराने के लिए बिन लादेन "बहुत उत्सुक" था। वह जानता था कि अब हवाई अड्डों की सुरक्षा बहुत अधिक बढ़ा दी गई है। उसने हमला करने के लिए यात्री प्लेन के बदले चार्टर प्लेन इस्तेमाल करने का प्लान बनाया। उसने यह भी लिखा कि यदि विमान का उपयोग करके हमला करना बहुत मुश्किल है तो हमें रेलवे को टारगेट करना चाहिए।

यह भी पढ़ें- मैंक्रां के फ्रांस का दुबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद विरोध प्रदर्शन तेज, आंसू गैस छोड़े गए, दो की हत्या

लाहौद ने कहा कि बिन लादेन ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। उसने अपने संगठन के आतंकियों को बताया कि अमेरिका पर हमला कैसे किया जाए। वह चाहता था कि 12 मीटर तक रेल ट्रैक हटा दिया जाए ताकि ट्रेन पटरी से उतर जाए। उसने सरल टूलकिट को समझाते हुए कि आतंकियों को बताया था कि आप एक कंप्रेसर और लोहे को गलाने वाले उपकरण का इस्तेमाल कर सकते हैं। लाहौद ने कहा कि सौभाग्य से लादेन अपनी इस साजिश को अंजाम देने में नाकाम रहा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi