
Bangladesh Violence Latest Updates: बांग्लादेश में कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की गुरुवार देर रात सिंगापुर में हुई मौत के बाद अचानक हिंसा भड़क उठी। हादी का शव शुक्रवार 19 दिसंबर को सिंगापुर से ढाका लाया गया है, जहां शनिवार दोपहर 2.30 बजे संसद भवन के पास साउथ प्लाजा में नमाज-ए-जनाजा के बाद उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
उस्मान हादी के परिवार ने मांग की है कि शाहबाग में उनके सम्मान में एक स्मारक बनाया जाए। ये वही जग है, जहां 2024 में उन्होंने शेख हसीना की सरकार को सत्ता से हटाने वाले आंदोलन की शुरुआत की थी। बता दें कि हादी को ढाका में 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी थी। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, जहां 18 दिसंबर की देर रात उसकी मौत हो गई।
बता दें कि उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क उठी। भीड़ ने एक एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास को पीट-पीटकर मार डाला और उसके शव को नंगा करके पेड़ से लटका कर जला दिया गया। इसके अलावा बांग्लादेश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के दफ्तर को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया।
माना जा रहा कि उस्मान हादी की नमाज-ए-जनाजा के दौरान भीड़ उग्र हो सकती है। इसके लिए पूरे इलाके में कड़ी सुरक्षा रहेगी। साथ ही इसमें शामिल होने के लिए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों से अपील की गई है कि वो भारी बैग या सामान लेकर न आएं।
शुक्रवार को बांग्लादेश के राजशाही में भारतीय दूतावास के पास लोगों ने उस वक्त जमकर विरोध-प्रदर्शन किया, जब चटगांव में असिस्टेंट हाई कमीशन पर धावा बोलने की कोशिश कर रही भीड़ को सुरक्षा बलों ने रोक दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दूतावास पर पत्थर फेंक उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। हालांकि, सभी भारतीय राजनयिक और अधिकारी सुरक्षित हैं। हिंसा के दौरान 2 पुलिसकर्मियों सहित 4 लोग घायल हो गए।
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उस्मान हादी की मौत पर शनिवार 20 दिसंबर को राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। हादी की मौत पर मोहम्मद यूनुस ने कहा, जुलाई विद्रोह के निडर फ्रंटलाइन फाइटर और इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी अब हमारे बीच नहीं रहे। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि धैर्य और संयम बनाए रखें। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।