Pakistan: नॉर्थ वजीरिस्तान में सेना के सिक्योरिटी कैम्प में जोरदार धमाका, 4 आतंकी ढेर

Published : Dec 19, 2025, 04:50 PM IST
pakistan security camp blast

सार

पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान में शुक्रवार को सेना के एक सिक्योरिटी कैंप पर आत्मघाती हमला हुआ। विस्फोट व गोलीबारी में 4 आतंकी मारे गए। TTP की बढ़ती गतिविधियों के बीच सेना ने आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिए हैं।

इस्लामाबाद। शुक्रवार को पाकिस्तान के नॉर्थ वजीरिस्तान के बोया इलाके में एक सिक्योरिटी कैंप में जोरदार धमाका हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के बाद हुई गोलीबारी में कम से कम 4 आतंकवादी मारे गए। चश्मदीदों के मुताबिक, ज़ोरदार धमाके के बाद अचानक गोलीबारी शुरू हो गई, क्योंकि आतंकवादी सैन्य ठिकाने में घुसने की कोशिश कर रहे थे। सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, मीरानशाह में मिलिट्री बटालियन हेडक्वार्टर पर उस वक्त हमला हुआ, जब एक आत्मघाती हमलावर ने कैंप की बाहरी दीवार को विस्फोटक से उड़ा दिया। इसके बाद विद्रोही जबरन परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान पर तेज किए हमले

पाकिस्तानी सेना और आतंकवादियों के बीच शाम तक भीषण गोलीबारी जारी रही। यह हमला उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान, खासकर अफगानिस्तान से सटे कबायली इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों में फिर से तेजी आने की ओर इशारा करता है। बता दें कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने पहले के संघर्ष विराम समझौतों के टूटने के बाद अपने ऑपरेशन तेज कर दिए हैं। इस साल जून में, उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली में एक आत्मघाती कार बम धमाके में कम से कम 16 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और दर्जनों घायल हो गए थे। ये हमला हाल के महीनों में सैन्य कर्मियों पर हुए सबसे घातक हमलों में से एक था।

साउथ वजीरिस्तान में भी हुए आत्मघाती हमले

इसी तरह, साउथ वजीरिस्तान में भी जानलेवा हमले हुए हैं, जिनमें काफिले की आवाजाही के दौरान हुए हमलों में एक दर्जन सैनिक मारे गए और कई घायल हुए हैं। इस साल पाकिस्तानी सेना और पैरामिलिट्री यूनिट्स को निशाना बनाकर कई झड़पें और बम धमाके हुए हैं। पाकिस्तान की सेना ने उत्तर-पश्चिम में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन तेज कर दिए हैं, जिसके चलते जान-माल का नुकसान हुआ है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Bangladesh: उस्मान हादी की मौत के बाद उग्र हुई भीड़, भारतीय उच्चायोग पर हमले की कोशिश
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बयान से विश्व मीडिया भौचक्का, जेलेंस्की ने डाला आग पर घी