Green Card Lottery Suspended: ट्रंप ने अचानक क्यों बंद किया अमेरिका का इमिग्रेशन दरवाज़ा?

Published : Dec 19, 2025, 01:35 PM IST
trump suspends green card lottery after brown mit shooting connection

सार

Breaking US Immigration Update: ब्राउन यूनिवर्सिटी और MIT शूटिंग का हवाला देते हुए ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी सस्पेंड कर दी। USCIS ने प्रोसेसिंग रोकी, 20 मिलियन आवेदक असमंजस में-क्या DV Lottery हमेशा के लिए खत्म हो रही है?

Green Card Lottery Suspended by Trump: अमेरिका की इमिग्रेशन नीति में एक बार फिर बड़ा और चौंकाने वाला बदलाव सामने आया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डाइवर्सिटी वीज़ा लॉटरी प्रोग्राम (DV Lottery Program) को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश दे दिया है। इस फैसले की वजह बताई जा रही है ब्राउन यूनिवर्सिटी और MIT शूटिंग केस, जिसने अमेरिका की सुरक्षा व्यवस्था और इमिग्रेशन सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस फैसले की आधिकारिक जानकारी होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) के ज़रिए दी। उन्होंने साफ कहा कि यह आदेश राष्ट्रपति ट्रंप के सीधे निर्देश पर जारी किया गया है और अब USCIS (United States Citizenship and Immigration Services) इस प्रोग्राम की प्रोसेसिंग को अनिश्चितकाल के लिए रोक देगा।

ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी अचानक क्यों सस्पेंड की?

क्रिस्टी नोएम के मुताबिक, ब्राउन यूनिवर्सिटी शूटिंग के आरोपी क्लाउडियो मैनुअल नेवेस वैलेंटे साल 2017 में DV Lottery Program के ज़रिए अमेरिका आया था और उसे ग्रीन कार्ड मिला था। नोएम ने अपनी पोस्ट में लिखा कि “ऐसे व्यक्ति को अमेरिका में कभी भी आने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी।” यही वजह बताकर ट्रंप प्रशासन ने इस प्रोग्राम को “खतरनाक” करार दिया और कहा कि इससे अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

 

 

क्या यह फैसला पहले भी लिया जा चुका है?

यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने डाइवर्सिटी वीज़ा प्रोग्राम पर सवाल उठाए हों। साल 2017 में न्यूयॉर्क सिटी में हुए एक ISIS हमले के बाद भी ट्रंप ने इस प्रोग्राम को खत्म करने की कोशिश की थी। उस हमले का आरोपी भी DV Lottery के तहत अमेरिका आया था। अब एक बार फिर उसी तर्क को आगे बढ़ाते हुए प्रोग्राम को सस्पेंड कर दिया गया है।

DV Lottery बंद होने से किन लोगों पर असर पड़ेगा?

डाइवर्सिटी वीज़ा प्रोग्राम हर साल उन देशों के नागरिकों को 50,000 तक ग्रीन कार्ड देता है, जिनका अमेरिका में कम प्रतिनिधित्व है। इसमें अफ्रीका, एशिया और कुछ यूरोपीय देशों के लोग शामिल होते हैं। साल 2025 की वीज़ा लॉटरी के लिए करीब 2 करोड़ लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से विजेताओं और उनके परिवारों को मिलाकर 1.31 लाख से ज्यादा लोग चुने गए थे। अब ये सभी लोग असमंजस में हैं कि उनका भविष्य क्या होगा।

क्या यह सस्पेंशन स्थायी है?

फिलहाल व्हाइट हाउस ने यह साफ नहीं किया है कि यह रोक कब तक चलेगी या क्या इसे कानूनी चुनौती दी जाएगी। इमिग्रेशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह फैसला लंबा चला, तो अमेरिका की इमिग्रेशन नीति में यह एक ऐतिहासिक मोड़ साबित हो सकता है।

ब्राउन यूनिवर्सिटी शूटिंग में क्या हुआ था?

शनिवार को हुई मास शूटिंग में दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हुए। पुलिस के मुताबिक आरोपी क्लाउडियो नेवेस वैलेंटे, जो ब्राउन यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र और पुर्तगाली नागरिक था, बाद में खुद को गोली मारकर मर गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसने यह हमला अकेले किया था। ग्रीन कार्ड लॉटरी का सस्पेंशन सिर्फ एक इमिग्रेशन फैसला नहीं, बल्कि अमेरिका की सुरक्षा, राजनीति और वैश्विक माइग्रेशन नीति से जुड़ा बड़ा संकेत है। अब पूरी दुनिया की नजर इस पर है कि क्या DV Lottery हमेशा के लिए खत्म होगी या यह सिर्फ एक अस्थायी रोक है।

 

 

 

 

 

 

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

19 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: Osman Hadi Death के बाद बांग्लादेश में फिर हिंसा । Bangladesh Violence
Bangladesh Violence: हिंसक विरोध के बावजूद भारत ने फिर खोला ढाका वीज़ा सेंटर, क्यों?