
19 दिसंबर सुबह की बड़ी खबरें: बांग्लादेश में युवा नेता उस्मान हादी की मौत के बाद एक बार फिर से हिंसा भड़क उठी। इस बीच सड़क पर उतरे युवाओं ने अखबारों और राजनीतिक दलों के दफ्तरों को निशाना बनाया। तमाम जगह से ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिन्हें देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में स्मॉग की मोटी चादर देखी जा रही है। तमाम जगहों पर एक्यूआई खराब श्रेणी में बना हुआ है।