'हमारी मिसाइलें ज्यादा दूर नहीं', बांग्लादेश को लेकर पाकिस्तानी नेता ने दी भारत को धमकी

Published : Dec 23, 2025, 06:18 PM ISTUpdated : Dec 23, 2025, 06:38 PM IST
Kamran Saeed Usmani

सार

पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (PML) की यूथ ब्रिगेड के नेता कामरान सईद उस्मानी ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि बांग्लादेश की संप्रभुता को खतरा हुआ तो हम मिलिट्री एक्शन के लिए तैयार हैं। 

नई दिल्ली। पाकिस्तान की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (PML) की यूथ ब्रिगेड के नेता कामरान सईद उस्मानी ने भारत को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि बांग्लादेश की संप्रभुता को खतरा हुआ तो हम मिलिट्री एक्शन के लिए तैयार हैं। उस्मानी ने एक वीडियो मैसेज में कहा, ढाका के खिलाफ नई दिल्ली का कोई भी कदम इस्लामाबाद की तरफ से जवाब को भड़काएगा। उन्होंने कहा, "अगर भारत बांग्लादेश की आजादी पर हमला करता है और उस पर बुरी नजर डालने की हिम्मत करता है तो याद रखना कि पाकिस्तान के लोग, यहां की सेना और हमारी मिसाइलें ज्यादा दूर नहीं हैं।"

भारत की साजिशों को लेकर सतर्क हैं बांग्लादेश के मुस्लिम युवा

उस्मानी ने दावा किया कि मुस्लिम युवा बांग्लादेश में भारत की साजिशों को लेकर सतर्क हो गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये साजिशें कई रूप में सामने आ चुकी हैं। चाहे वह बांग्लादेश का पानी रोकने के रूप में हो, चाहे देशद्रोह के रूप में हो, चाहे एक मुसलमान को दूसरे मुसलमान से लड़वाने के रूप में हो। उस्मानी ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश पर भारत की अखंड भारत विचारधारा थोपने की किसी भी कोशिश का विरोध करता रहेगा।

हसनत अब्दुल्ला ने की सेवन सिस्टर्स को काटने की बात

उस्मानी ने कहा, पिछले हफ्ते ढाका में एक रैली में नई बनी नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के नेता हसनत अब्दुल्ला ने भारत को धमकी देते हुए कहा, मैं भारत से साफ-साफ कहना चाहता हूं कि अगर आप उन ताकतों को पनाह देते हैं, जो बांग्लादेश की संप्रभुता, क्षमता, वोटिंग अधिकार और मानवाधिकारों का सम्मान नहीं करते, तो बांग्लादेश जवाब देगा। अगर बांग्लादेश में अस्थिरता आती है, तो विरोध की आग सीमाओं के पार फैल जाएगी। क्योंकि आप उन्हें पनाह दे रहे हैं जो हमें अस्थिर कर रहे हैं, इसलिए हम भी 'सेवन सिस्टर्स' के अलगाववादियों को पनाह देंगे।

मुहम्मद यूनुस पाकिस्तान के साथ बनाना चाहते हैं मजबूत रिश्ते

कामरान उस्मानी ने कहा, पद संभालने के बाद से ही बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मुहम्मद यूनुस ने आपसी सहयोग बढ़ाने और व्यापार और बिजनेस की संभावनाओं को तलाशने के लिए पाकिस्तान के साथ संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया है। यूनुस ने कहा कि वह हमेशा करीबी रिश्तों को पसंद करते हैं और बांग्लादेश-पाकिस्तान को दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा यूथ और कल्चरल प्रोग्राम करने चाहिए।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

'2.7 लाख लो और...' Donald Trump के ऑफर ने बढ़ाई अवैध प्रवासियों की टेंशन
बांग्लादेश ने भारतीय राजदूत को किया तलब, कहा- दूतावासों की सुरक्षा सुनिश्चित करे भारत