
Pahalgam Terror Attack Mastermind: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को दहला दिया है। इस हमले में 16 लोगों की मौत और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी ली है पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटे ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने।
सूत्रों के मुताबिक इस हमले की साजिश के पीछे है लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद उर्फ सैफुल्लाह कसूरी। यह वही आतंकी है जो भारत में कई बड़े आतंकी हमलों में शामिल रहा है। इसका नाम हाफिज सईद के बेहद करीबी और पाकिस्तान के खुफिया नेटवर्क के मुख्य चेहरों में गिना जाता है।
सैफुल्लाह खालिद आम आतंकियों की तरह नहीं है। यह लग्जरी गाड़ियों में चलता है और उसके साथ हमेशा आधुनिक हथियारों से लैस आतंकी उसकी सुरक्षा में रहते हैं। पाकिस्तान में उसका रुतबा ऐसा है कि पाक सेना के अधिकारी भी उस पर फूल बरसाते हैं।
हमले से पहले सैफुल्लाह खालिद को पाकिस्तान के पंजाब के कंगनपुर स्थित एक बटालियन में कर्नल जाहिद जरीन खटक ने भाषण देने बुलाया था। वहां उसने मंच से खुलेआम कहा— "जो भारतीय सैनिकों का कत्ल करेगा, अल्लाह उसे शवाब देगा।"
खैबर पख्तूनख्वा में एक और सभा में सैफुल्लाह ने दावा किया कि – "2 फरवरी 2026 तक कश्मीर हमारा होगा।" इस सभा का आयोजन ISI और पाकिस्तानी सेना ने किया था। इसमें भारी संख्या में हथियारबंद आतंकी शामिल हुए थे।
पिछले साल एबटाबाद के जंगलों में लश्कर और उसके राजनीतिक विंग ने एक सीक्रेट आतंकी कैंप लगाया। वहां सैकड़ों पाकिस्तानी युवाओं को टारगेट किलिंग की ट्रेनिंग दी गई। सैफुल्लाह खालिद ने खुद इन युवाओं को चुना और भारत के खिलाफ जहर उगला।
5 अगस्त 2019 को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाई। इसके बाद पाकिस्तान ने लश्कर और जैश को छिपाने के लिए TRF (The Resistance Front) नाम का नया चेहरा पेश किया। इसे ISI और पाक सेना का पूरा समर्थन प्राप्त है।
भारत सरकार ने राज्यसभा में बताया कि — “TRF, लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन है जो लगातार कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा है।” इसका ‘हिट स्क्वॉड’ और ‘फाल्कन स्क्वॉड’ भारत के लिए आने वाले समय में बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।