इमरान की पार्टी के नेता ने खोली पाकिस्तान की पोल, अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का किया खुलासा

कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद से लगातार आक्रामक हुए पाकिस्तान के घर में क्या चल रहा है इसकी पोल उन्हीं की पार्टी के एक नेता ने खोल दी है। दरअसल पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार से परेशान होकर भारत से राजनीतिक शरण मांगी है।

नई दिल्ली. कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद से लगातार आक्रामक हुए पाकिस्तान के घर में क्या चल रहा है इसकी पोल उन्हीं की पार्टी के एक नेता ने खोल दी है। दरअसल पूर्व विधायक बलदेव कुमार ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार से परेशान होकर भारत से राजनीतिक शरण मांगी है। बता दें कि बलदेव सिंह पाक पीएम इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (PTI) के नेता हैं और पाकिस्तान के खैबर पख्तून ख्वा प्रांत के बारीकोट आरक्षित सीट से विधायक रहे हैं।

इमरान खान के सत्ता में आने से अल्पसंख्यकों पर जुल्म बढ़ा-बलदेव
बलदेव कुमार किसी तरह अपने परिवार के साथ पाकिस्तान से जान बचाकर भारत आए हैं और इस समय वे पंजाब के खन्ना में मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक दहशत के माहौल में रहने के लिए मजबूर हैं। अपने विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यकों की आवाज बुलंद करने वाले पूर्व विधायक बलदेव ने कहा कि इमरान खान से उन्हें बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उनके सत्ता में आने के बाद हालात और बिगड़ गए हैं और हिंदुओं, सिखों पर जुल्म बढ़ गया है। हिंदू और सिख नेताओं की हत्याएं की जा रही हैं, इसलिए वो जल्द ही भारत में शरण के लिए आवदेन करेंगे।

Latest Videos

एक हफ्ते में अत्याचार के तीन मामले आए सामने
पाकिस्तान में लगातार अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में 3 ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां सिख लड़कियों का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के मामले सामने आए थे। पहला मामला 27 अगस्त को लाहौर से सामने आया था, जहां गुरूद्वारा तम्बू साहिब के ग्रंथी की बेटी जगजीत कौर (19) को अगवाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराया था। इसके बाद दूसरा मामला 2 सितंबर को सिंध प्रांत से सामने आया था। यहां हिंदू छात्रा रेणुका कुमारी का भी धर्म परिवर्तन कराया गया था। हाल ही में पंजाब प्रांत में एक स्कूल शिक्षक ने एक 15 वर्षीय ईसाई लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कराया।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया