वीडियो: मोदी का नाम लेते ही इमरान के मंत्री को लगा करंट

Published : Aug 30, 2019, 03:53 PM IST
वीडियो: मोदी का नाम लेते ही इमरान के मंत्री को लगा करंट

सार

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद को एक सभा के दौरान बिजली का करंट लग गया। वे उस वक्त जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे थे। उसी वक्त उनको करंट लग गया। रशीद डर गए और उन्हें अपना भाषण भी रोकना पड़ा।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद को एक सभा के दौरान बिजली का करंट लग गया। वे उस वक्त जम्मू-कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे थे। उसी वक्त उनको करंट लग गया। रशीद डर गए और उन्हें अपना भाषण भी रोकना पड़ा। रशीद अपने विवादित बयानों के चलते जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की तारीख भी बता दी थी।

"

इस बार ये आखिरी युद्ध होगा
रशीद ने शुक्रवार को भारत और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर या नवंबर महीने में युद्ध हो सकता है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लिए लड़ाई का वक्त आ गया है। इस बार भारत के साथ आखिरी बार युद्ध होगा।

परमाणु हमले की धमकी दी थी
पाक मंत्री ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने पर भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी। इसके बाद वे किसी कार्यक्रम में शिरकत करने लंदन पहुंचे थे। यहां उन्होंने पीपीपी पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो के खिलाफ कुछ विवादित बयान दे दिया था, इससे नाराज होकर कुछ हमलावरों ने रेल मंत्री शेख रशीद पर  अंडे फेंके थे। उनकी पिटाई भी की थी।
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?